पटना: पटना में रेलवे स्टेशन के परिसर में स्थित सुलभ शौचालय में एक देसी बम फटा है। इसमें एक आदमी घायल हो गया है। बताया जा रहा है कि यहां एक और बम रखा हुआ था, जिसे बम निरोधक दस्ते ने डिफ्यूज कर दिया है। पूरे परिसर को सील कर दिया गया है।
पटना में आज भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की ‘हुंकार रैली’ होने जा रही है, और इसके लिए कई विशेष ट्रेनें आरक्षित की गई हैं और बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता पटना स्टेशन पर उतरकर गांधी मैदान की रैली में शामिल होने जा रहे हैं।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
भाजपा ने इस धमाके को साजिश करार दिया है। भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि ऐसे हालात में इस तरह के ब्लास्ट और अन्य घटनाओं से लोगों में नरेंद्र मोदी के प्रति जो विश्वास है, वह और बढ़ेगा और जो लोग इस तरह की घटनाओं को प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से अंजाम दे रहे हैं, उनके प्रति आक्रोश बढ़ेगा। इधर, जेडीयू ने इस धमाके को लेकर भाजपा को ही कटघरे में खड़ा किया है।