बाइक सवार दम्पत्ति से बदमाशो ने जेबर व नगदी लूटी

Uncategorized

FARRUKHABAD : गुरुवार को बाइकर्स ने दिनदहाड़े बाइक सवार दंपती को ओवरटेक कर तमंचा अड़ाकर लूट लिया। इस दौरान उधर से बाइक से गुजरे युवक को बदमाशों ने कट मारकर गिरा दिया। इससे युवक सहित उस पर सवार उसके ताऊ-ताई भी घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर जाकर छानबीन की।ghayal copy

मैनपुरी के थाना एलाऊ के गांव शाजापुर निवासी विजेंद्र कुमार अपनी पत्नी मधू व मासूम बच्चे के साथ दोपहर को बाइक से अपने साढ़ू दिनेश निवासी माडल शंकरपुर के घर जा रहे थे। जैसे ही विजेंद्र नवोदय विद्यालय के निकट पहुंचे, तीन बदमाशों ने पल्सर बाइक से ओवरटेक कर रोक लिया। एक बदमाश ने तमंचा तान दिया तथा बाइक की चाबी निकाल ली। जबरन विजेंद्र व मधू को झाड़ियों की तरफ ले गये। एक बदमाश ने विजेंद्र की कनपटी पर तमंचा लगा दिया।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

दूसरे ने मधू के गले की चेन व कानों के झाले खींच लिये। इसी समय रोड से बाइक से निकल रहे भरतामऊ निवासी राजीव ने बदमाशों की तरफ देखा तो उन्होंने उन पर तमंचा तान दिया। राजीव तमंचा देखकर घबरा गया। बदमाशों ने राजीव का पीछा करके नवोदय विद्यालय के गेट के सामने कट मार उसकी बाइक गिरा दी। पल्सर सवार तीनों बदमाश मोहम्मदाबाद की तरफ भाग गए। राजीव की बाइक पर ताऊ रसाल सिंह व ताई महारानी भी बैठी थीं। बाइक गिरने से तीनों लोग घायल हो गए।

घटना की सूचना पर कस्बा इंचार्ज अनूप कुमार तिवारी मय फोर्स मौके पर पहुंचे। घायलों को अस्पताल भिजवाकर विजेंद्र से बदमाशों के बारे में पूछतांछ की। प्रभारी निरीक्षक आरएन सिंह ने बताया कि तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जायेगा।