लोहिया ग्राम के निरीक्षण में सचिव ने पूछी दरबाजे दरबाजे समस्याए

Uncategorized

KAIMGANJ (FARRUKHABAD) : पीडब्लूडी विभाग के मुख्य सचिव संजीव कुमार ने अपने दौरे के क्रम में कायमगंज क्षेत्र के ग्राम जौरा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों से जानकारी लेने के बजाय गांव में दरबाजे दरबाजे दस्तक देकर ग्रामीणों से उनकी समस्यायें पूछीं। इसके अलावा उन्होंने गांव के प्राथमिक विद्यालय में एक बैठक करके भी लोगों से समस्यायें पूछी। गांव में गंदगी होने पर उन्होंने खण्ड विकास अधिकारी को अतिरिक्त सफाईकर्मी लगाकर सफाई कराने के निर्देश दिये।SACHIV SANJEEV KUMAR.jpg- dm pawan kumar

निरीक्षण के दौरान मुख्य सचिव ने सीसी रोड गलियों,शौचालयों,इन्द्राआवासों,हेन्डपम्पों,लोहिया आवासों,के अलावा स्कूली छात्रों की छात्रवृत्ति वितरण के साथ ही आंगनवाड़ी केन्द्र,विद्युतीकरण की स्थिति किसान के्रडिट कार्डों एवं राशन वितरण के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। निरीक्षण का तरीका बदलते हुए इस गांव में दरवाजे-दरवाजे जाकर गांव वासियों से वार्ता कर विभिन्न प्रकार की जानकारी लेने का प्रयास किया।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

उन्होंने गांव के प्राथमिक विद्यालय में एक बैठक की। जिसमें उन्होंने गांव के लोगों से वहां बने 111 शौचालय के बारे में जानकारी ली। इसके बाद उन्होंने 16 इन्द्रा आवास, 15 लोहिया आवास, 57 हैण्ड पम्प, 34 वृद्धावस्था पेंशन, 24 विकलांग पेंशन, 21 रानी लक्ष्मीबाई पेंशन, 22 सोलर लाइट, 14 बेरोजगारी भत्ता, 415 पशुओं का टीकाकरण, 105 बीपीएल कार्ड धारक, 494 एपीएल कार्ड धारक, 64 अन्त्योदय कार्ड धारकों से बारीकी से पूछतांछ की। पीडब्ल्यूडी सचिव के द्वारा गांव में निरीक्षण के दौरान एक भी शिकायत नहीं मिली। उन्होंने गांव की यान्त्रिक गलियों के बारे में पूछा।जिस पर उन्हें बताया गया कि सारी गलियां अच्छी गुणवत्ता के अनुरूप बनायी गयी हैं।

उन्होंने बेरोजगारी भत्ता के बारे में वहां मौजूद अधिकारियों से पूछा कि कितना रूपया मिला है। सम्बन्धित विभाग का अधिकारी न होने पर उन्होंने सीडीओ सुभाष चन्द्र श्रीवास्तव से कहा कि इस बारे पता लगाकर रिपोर्ट सौंपे। उन्होंने इन्द्राआवास व लोहिया आवास के बारे में बात करते हुये कहा कि ये लाभार्थी अपने घर के बाहर वृक्षारोपण करे और सौर ऊर्जा लाइट से उनके घर चमकाये जायेगे।

उन्होंने मृदा परीक्षण के बारे में भी गांव के लोगों से जानकारी हासिल की और पूछा कि जांच में क्या निकला है। तो वहां मौजूद जिला कृृषि अधिकारी ने बताया कि यहां मृदा परीक्षण में आर्गेनिक कार्बन की कमी पायी गयी। जिसके उपचार में डेंचा की खेती करायी जा रही है। उन्होंने कैम्प लगाकर लोगों को प्रेरित करने के लिए कहा। उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी से पूछा कि बीपीएल परिवारों को शतप्रतिशत् शौचालय बनबाये गये हैं या नहीं। जिस पर उन्हें बताया गया कि सारे लोगों को शौचालय बनबा दिये गये हैं।

उन्होंने कहा कि निर्मल भारत अभियान में शतप्रतिशत शौचालय होने चाहिये। जो परिवार बीपीएल धारक नहीं है और अपने शौचालय बनबाने में सक्षम नहीं हैं उनके भी शौचालय बनबाये जायें। सभा समाप्ति के बाद उन्होंने गांव का भ्रमण कर इन्द्रा आवास, लोहिया आवास, नालियां, खडंजा, विद्युतीकरण, पेयजल आदि का बारीकी से निरीक्षण किया। निरीक्षण में वह पूर्ण रूप से संतुष्ट नजर आये। गांव की आन्तरिक गलियों के सी सी निर्माण की गुणवत्ता को देखकर वह काफी संतुष्ट नजर आये। भ्रमण के दौरान कुछ लोगों ने बताया कि सौर ऊर्जा की कुछ लाइटें खराब हो गयी हैं तो उन्होंने अधिकारियों को खराब लाइटें सही कराने के निर्देश दिये।

निरीक्षण के समय प्रदेश शासन सचिव के साथ जिलाधिकारी पवन कुमार,सीडीओ सुभाष चन्द्र श्रीवास्तव,बीडीओ हरीचरन राही,क्षेत्राधिकारी एके रावत सहित सम्बन्धित जिला प्रशासन के लगभग हर विभाग का अमला साथ में रहा।