फर्रुखाबाद: पी डब्लू डी सचिव संजीव कुमार अपने तीन दिवसीय दौरे पर फर्रुखाबाद पहुच गए| पहले दिन उन्होंने अधिकारिओ के साथ बैठक कर पिछली बार के दौरे के बाद हुई प्रगति की पूछताछ की| कई अधिकारिओ को सतर्क किया कि जिस काम पर पिछली बार निरीक्षण किया था उसे दुबारा चेक किया जायेगा|
बैठक में जिले के लगभग सभी विभागों के अधिकारिओ ने भाग लिया| सचिव ने लोहिया ग्रामो में बिजली के काम अपूर्ण होने पर नाराजगी जताई| बिजली विभाग की और से बताया गया कि उन्हें मुख्यालय से जरुरत का सामान मुहैया नहीं कराया गया है इसलिए काम अधूरा है| इस सचिव ने फटकार लगते हुए कहा कि पिछली बार के दौरे में यह बात लिखित में क्यों नहीं दी गयी| स्वास्थ्य विभाग निर्माण कार्य कर रही एजेंसिओ ने जिला स्वास्थ्य अधिकारी की शिकायत सचिव से की| इन निर्माण एजेंसिओ का कहना था कि स्वास्थ्य विभाग टैक्स काट कर निर्माण के लिए पैसा भेजता है| जबकि पूरा पैसा भेज जाना चाहिए| इस पर सचिव ने सी एम् ओ को पूरा पैसा भेजने के लिए निर्देशित किया| जबकि पी डब्लू डी और मंडी समिति को छोड़ अन्य विभाग खुद अपने आपमें ठेकेदार है और पेक्स्फेड तो निर्माण कार्य टेंडर न करा मास्टर रोल पर कराता है|
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
जिले में लोहिया समग्र विकास ग्राम में चयनित गाँव के विकास कार्यो के निरीक्षण के लिए तीन गाँव का चयन किया गया है| मीरपुर, ज्योरा और अचरा गाँव में निर्माण/विकास कार्य चल रहा है ऐसा जिले के अधिकारिओ द्वारा सचिव को बताया गया| इन तीनो गाँव में से किसी का भी निरीक्षण करते है सचिव संजीव कुमार|