खजाने की खोज : अब तक सोने की जगह मिला लोहा

Uncategorized

Daundiaलखनऊ। उन्नाव के डौंडिया खेड़ा के राजा राव रामबक्श सिंह के किले में खजाने की खोज में हो रही खुदाई के पांचवें दिन आज खपरैल व लोहे की कीलें मिली हैं। आज 42 सेंटीमीटर और खोदाई की गई। पांच दिन में अब तक 192 सेमी की खोदाई हो चुकी है। प्रशासन ने सुरक्षा घेरा और बढ़ा दिया। कल खुदाई का काम बंद रहेगा।

किले में एएसआइ व जीएसआइ की टीम ने आज जब 42 सेमी खुदाई की तो खपरैल के साथ मिलीं लोहे की कीलें मिलीं। कीलें जंग खाकर काफी टूट चुकी हैं। खोदाई से निकलने वाली चीजों को साफ करके अलग-अलग रंगों से रंग कर रखा जा रहा।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

बढ़ा दी गई सुरक्षा

आज किले के आसपास पहले जैसी कोई भीड़ नहीं दिखी। एकाध लोग जो गंगा स्नान कर लौट रहे थे कुछ पल खड़े होकर पुलिस व बैरीकेडिंग को निहार कर चले गए। दोपहर एक बजे तक तो इलेक्ट्रानिक मीडिया की दो ओवी वैन, प्रिंट मीडिया के लोग, पुलिस व प्रशासन के अधिकारी ही नजर आए। खुदाई शुरू होने के पहले बने मीड़िया सेंटर की जगह को कल देर रात प्रशासन ने बैरीकेडिंग कर अपने कब्जे में ले लिया। एसडीएम विजय शंकर ने कहा सुरक्षा कारणों से ही बैरीकेडिंग बढ़ाई गई है।

बुधवार को नहीं होगी खुदाई

किले में खोदाई का काम बुधवार को बंद रहेगा। एएसआइ के सहायक निदेशक राजेंद्र यादव ने बताया कि मजदूरों को साप्ताहिक अवकाश दिया जाता है। इस कारण कल खुदाई नहीं होगी। सभी मजदूर एक दिन की छुट्टी पर रहेगें। गुरुवार को फिर समय पर खुदाई का काम शुरू हो जाएगा।