FARRUKHABAD : प्रदेश सरकार द्वारा बांटे गये 2012 के इंटर पास छात्र छात्राओं को लैपटाप योजना में छूटे हुए 42 छात्र छात्राओं को तहसील सदर में लैपटाप वितरण तहसीलदार राजेन्द्र चौधरी के हाथों किया गया। वहीं 60 छात्र छात्रायें मंगलवार को भी अपने लैपटाप लेने के लिए नहीं आये। मंगलवार को कुल 102 लैपटापों का वितरण किया जाना था। लैपटाप वितरण में शिक्षा समन्वयक एस के पाण्डेय व नायब तहसीलदार मनोज कुमार भी मौजूद रहे।
विदित हो कि पिछले दिनो से जनपद में किये जा रहे लैपटाप वितरण के दौरान कुछ पात्र छात्र छात्रायें लैपटाप पाने से वंचित रह गये थे। जिनके लैपटाप तहसील सदर में सुरक्षित रखवा दिये गये थे। मंगलवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 42 छात्र छात्राओं को लैपटाप तहसील सदर में वितरित किये जाने थे।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
जिनमें मेजर एस डी सिंह डिग्री कालेज के 24 छात्र छात्रायें, पुत्तूलाल मेमोरियल डिग्री कालेज जहानगंज के तीन, पीडी महिला डिग्री कालेज की एक, बी आर डिग्री कालेज दरौरा का एक, एन ए के पी डिग्री कालेज की दो, पुरुषोत्तम सिंह महाविद्यालय राजेन्द्र नगर की एक व रानूखेड़ा महाविद्यालय की एक छात्रा को तहसीलदार द्वारा मंगलवार को लैपटाप वितरित किया गया। कुल 102 लैपटाप वितरण किये जाने थे जिनमें 60 छात्र छात्रायें मंगलवार को भी नहीं पहुंचे मात्र 42 को ही लैपटाप बांटे जा सके।