खेत की जुताई के पैसो के विवाद में ट्रैक्टर चालक को गोली मारी

Uncategorized

NAWABGANJ (FARRUKHABAD) : थाना नवावगंज क्षेत्र के गांव पुठरी में  खेत में की गयी जुताई के पैसे मांगने पर दबंगों नें एक ट्रैक्टर चालक को दिनदहाड़े गोली मारकर घायल कर दिया. जिससे वह गंभीर घायल हो गया. घायल को उपचार के लिये चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।hursh firing

थाना नवावगंज क्षेत्र अन्र्तगत निवासी पुष्पेन्द्र पुत्र रामसिंह अपने निजी ट्रैक्टर से लोगों के खेत जोतकर अपना व अपने परिवार का भरण पोषण करता है गत दिनों उसने गांव के ही मलिखान पुत्र रघुवर दयाल के खेतों की जुताई की थी जिसके कुल 15 हजार रूपये जुताई वनी थी जिस पर पुष्पेन्द्र नें गत दिन अपनी जुताई के पैसों के लिये मलिखान से तगादा किया था जिसकों लेकर पुष्पेन्द्र व मलिखान के परिवारों के बीच तीखी कहासुनी भी हुई थी।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

सोमवार को पुष्पेन्द्र रूपलाल शाक्य का खेत जोत रहा था उसी समय मलिखान व उसके पुत्र प्रेमपाल, जसबीर, बीरपाल, एकाएक खेत पर पहुंच गये और पुष्पेद्र को गाली गलौज करने लगे जिस पर पुष्पेन्द्र नें विरोध किया जिस पर दबंगों नें उसे मारना पीटना आरंभ कर दिया और यही नहीं देखते ही दबंगों नें पुष्पेन्द्र को गोली मार दी। गोली उसके गर्दन में जा लगी जिससे बह गंभीर घायल हो गया। शोर शराबा सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गये ग्रामीणों को देखकर दबंग बहां से फरार हो गये। घायल को उपचार के लिये चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।