KAMALGANJ (FARRUKHABAD) : विकासखण्ड कमालगंज क्षेत्र के ग्राम राजेपुर सरायमेदा में भारी घोटाले व गोलमाल में जांच के दायरे में पैगामे हक शिक्षण संस्थाओं की छात्र संख्या देखने पहुंचे अधिकारियों को विद्यालय बंद मिले। पूछताछ में बताया गया कि विद्यालय 1 बजे ही बंद कर दिया गया था।
रिटायर्ड शिक्षक एनुल हसन के द्वारा राजेपुर सरायमेदा में स्थित फर्जी तरीके से कागजों पर चलाये जा रहे मदरसे की जांच की मांग को अनशन करने के बाद जिलाधिकारी द्वारा जांच के आदेश दिये गये। लेकिन एक फर्जी मदरसे की जांच करने पहुंचे अधिकारियों को बिना मानक पूरे किये पांच-पांच शिक्षण संस्थान संचालित मिले।
सही छात्र संख्या जानने के लिए सोमवार को प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक भगवत पटेल, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी नरेन्द्र शर्मा जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी दिलीप कटियार राजेपुर सरायमेदा पहुंचे।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
लेकिन लगभग एक बजे पहुंचे अधिकारियों को पैगामे हक मुस्लिम मायनारिटी इंटर कालेज के अलावा सभी संस्थायें बंद मिलीं। न कहीं कोई अध्यापक न छात्र। कालेज में एक बजे ही सन्नाटा देख प्रबंधक को बुलाने की बात कही गयी। लेकिन कोई मौके पर नहीं आया।
वहीं जानकारी दी गयी कि विद्यालय आज 12 बजे ही बंद कर दिया गया है। अधिकारियों ने कहा कि जब विद्यालय /कालेज का समय 4 बजे बंद होने का है तो 12 बजे कैसे बंद हो गया। जिसके बाद जांच टीम बीआरसी कार्यालय कमालगंज लौट आयी और एबीएसए को प्रबंधक के खिलाफ नोटिस जारी करने के आदेश दिये।