KAMALGANJ (FARRUKHABAD) : बीते 17 अक्टूबर को कमालगंज थाना क्षेत्र के ग्राम खेरे नगला निवासी रामतीर्थ के डेढ़ वर्षीय पुत्र की हत्या कर दी गयी थी। जिसमें पुलिस को नामजद तहरीर के बाद भी रिपोर्ट दर्ज नहीं की जा रही थी। बीते दिन जेएनआई में खबर प्रकाशित होने के बाद हत्या के मामले में नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया गया।
कमालगंज थाने में मृतक अनुज के पिता रामतीर्थ पुत्र जीवालाल निवासी खेरे नगला ने धारा 302 के तहत मुकदमा संख्या 280/13 दर्ज कराया। जिसमें कहा गया कि फूलसिंह उर्फ डिप्टी पुत्र जीवालाल व सिंगारा देवी पत्नी फूलसिंह निवासी खेरे नगला ने पुत्र अनुज डेढ़ वर्ष की सम्पत्ति के लालच में हत्या कर दी। हत्या के दौरान वह व उसकी पत्नी घर से बाहर गये हुए थे।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
विदित हो कि 17 अक्टूर से पुलिस मामले में नामजद हत्या की रिपोर्ट दर्ज करने से कतरा रही थी। मीडिया का दबाव पड़ते देख कमालगंज पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी।