FARRUKHABAD : फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सरह निवासी भानुप्रकाश की घर से ले जाकर गोली मारकर कुछ लोगों द्वारा हत्या कर दी गयी थी। हत्या की रिपोर्ट न्यायालय के आदेश पर दर्ज कर ली गयी लेकिन अभियुक्तों पर कोई कार्यवाही नहीं की गयी। जिसके विरोध में भानुप्रकाश के परिजनों ने डीएसओ कार्यालय के बाहर अनशन शुरू कर दिया है।
धरना प्रदर्शन कर रहे मृतक भानुप्रकाश के परिजन व उसकी मां सुमन देवी पत्नी हरिनाथ सिंह का कहना है कि उसके पुत्र को घर से ले जाकर 27 मार्च को हत्या कर दी गयी। जब हत्या की रिपोर्ट कोतवाली फतेहगढ़ में दर्ज कराने गये तो रिपोर्ट दर्ज नहीं की गयी। जिसके बाद न्यायालय की शरण ली। न्यायालय के आदेश पर 6 अगस्त को मुकदमा दर्ज कर लिया गया। 6 अगस्त को ही पुलिस द्वारा फाइनल रिपोर्ट लगा दी गयी और अभियुक्तों को पूर्णतः बचाने का प्रयास किया गया। जिसके बाद न्यायालय में पुनः आपत्ति प्रस्तुत की व दोबारा विवेचना कराने का आदेश 28 सितम्बर को दिया गया।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
न्यायालय के आदेश के बावजूद अब तक कोई विवेचना नहीं की गयी। सुमन ने आरोप लगाया कि विवेचक की अपराधियों से साठगांठ हो गयी। अभियुक्त खुलेआम घूम रहे हैं व उन्हें व परिजनों को जान माल की धमकी दे रहे हैं। सुमन ने मांग की कि हत्या की विवेचना क्राइम ब्रांच से करवायी जाये। अभियुक्त को शीघ्र गिरफ्तार किया जाये। पूर्व विवेचक के विरुद्व कार्यवाही की जाये। इसके अलावा उसकी व उसके परिजनों की सुरक्षा की जाये।