FARRUKHABAD : जिलाधिकारी पवन कुमार ने कलेक्ट्रेट सभागार मे मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम की समीक्षा हेतु एक बैठक बुलायी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि सभी डिग्री कालेजों में भी पात्र छात्र छात्राओं को मतदाता सूची में शामिल किया जाये।
जिलाधिकारी ने कहा कि डिग्री कालेजों में ऐसे छात्र छात्रायें जो 1 जनवरी 2014 तक 18 वर्ष की आयु पूरी कर रहे हैं उनके नाम मतदाता सूची में शामिल किये जायें। जिसके लिए प्रत्येक डिग्री कालेज में फार्म संख्या 6 उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
उन्होंने कहा कि फार्म नम्बर 6 को छात्र छात्रायें आन लाइन भी भर सकते हैं। प्राचार्यों को निर्देशित किया कि 23 अक्टूबर तक हर हाल में कालेजों में वोट बनाने का काम पूरा कर लिया जाये। 23 अक्टूबर के दिन तहसील के अधिकारी भी डिग्री कालेजों में वोट बनाने में सहयोग करेंगे। डीएम ने कहा कि ऐसे कालेज जो 23 अक्टूबर के वोट पुनरीक्षण का कार्य पूरा नहीं कर पाते हैं ऐसे कालेज 31 अक्टूबर तक अवश्य जमा कर दें।
बैठक में जिलाधिकारी के अलावा संयुक्त मजिस्ट्रेट अंकित अग्रवाल, एडीएम आलोक कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट प्रभुनाथ व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।