उन्नाव: खजाने की तलाश में यूपी के उन्नाव में डौंडिया खेड़ा स्थित राव राम बक्स सिंह के किले में शुक्रवार से खुदाई शुरू हो गई है। शाम पांच बजे तक तकरीबन एक फीट गहराई में खुदाई हो पाई थी। शनिवार सुबह आठ बजे से फिर काम शुरू होगा।
खुदाई की सूचना पर जुटी भीड़ को देखते हुए यहां धारा 144 लगा दी गई है। उन्नाव के डीएम विजय किरन आनंद ने बताया कि अभी तक की खुदाई के संकेतों के मुताबिक, जिस धातु की जानकारी मिली है, वह चुंबक में चिपकती नहीं है।
मालूम हो कि संत शोभन सरकार को किले में सोना दबे होने का स्वप्न आया और उन्होंने इसे निकालने का अनुरोध किया। इसके बाद भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने यहां खुदाई शुरू की।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
शुक्रवार दोपहर 12.05 बजे डीएम, एसपी, और विधायक कुलदीप सिंह के साथ एएसआई की टीम किले में पहुंची। डीएम ने करीब 12.20 बजे दिन में पहला फावड़ा चलाकर खुदाई की औपचारिक शुरुआत की।
खुदाई की होगी पूरी वीडियो रिकॉर्डिंग
यहां पत्रकारों से बातचीत में डीएम ने कहा कि खुदाई शुरू हो गई है। इसकी पूरी वीडियो रिकॉर्डिंग की जाएगी। खुदाई में कम से कम एक महीना लगेगा।
उन्होंने बताया कि एएसआई की रिपोर्ट के मुताबिक, जमीन के नीचे जो धातु है वह चुंबक से आकर्षित नहीं होती है। शुक्रवार को पहले दिन एएसआई की टीम ने पांच वर्गमीटर के हिस्से में करीब एक फीट गहराई में खुदाई कर ली है। अभी मिट्टी और कंकड़ मिल रहे हैं।
किले के आसपास लोगों का मजमा
जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (जीएसआई) की नॉन मैग्नेटिक धातु होने की रिपोर्ट के बाद ही खुदाई की शुरुआत हुई है। खुदाई के बाद ही पता चलेगा कि अंदर क्या है।
वैसे सोने के अलावा जिंक, एल्यूमीनियम आदि अनेक धातुएं हैं जो चुंबक से नहीं चिपकतीं। इस बीच किले के आसपास लोगों का मजमा लगना शुरू हो गया है और भीड़ को हटाने के लिए पुलिस को कई बार डंडे भी चलाने पड़े।
पहले शोभन सरकार ने की पूजा
सुबह चार बजे ही संत शोभन सरकार ने किला परिसर में पूजन किया। हालांकि उनके शिष्यों ने संत को चार बजे सुबह फतेहपुर जिले के आदमपुर में स्वर्ण भंडार दिखाने के लिए पहुंचने की बात कही थी। संत जिस समय किला पहुंचे उस समय मीडिया उनका बक्सर स्थित गंगा नदी के पुल पर इंतजार कर रहा था। संत श्री के लौटने के बाद तीन पुजारी सुबह 11 बजे तक किले में हवन करते रहे।