बौद्ध स्थल संकिसा में निकली धम्म यात्रा में जबाबी नारेबाजी

Uncategorized

FARRUKHABAD : भगवान गौतम बुद्ध के अनुयायियों और सनातन धर्मियों के बीच वर्षों से विवादित टीले को लेकर तनातनी बनी ही रहती है। प्रशासन के लाख प्रयास के बावजूद आखिर दोनो धर्मों के अनुयायियों में जबाबी नारेबाजी हो गयी। बमुस्किल प्रशासनिक अधिकारियों ने माहौल को शांत किया।baudh stoop

दूर दराज से आये सैकड़ों की संख्या में बौद्ध भिक्षुओं ने संकिसा स्थित टीले की परिक्रमा की। प्रशासन की चाक चौबंध व्यवस्था भी की गयी। विवादित टीले को लेकर सनातन धर्मियों के बीच जमकर जबाबी नारेबाजी की गयी। मौके पर मौजूद प्रशासनिक अमले ने जब यह नाजारा देखा तो हाथ पैर फूल गये। दोनो पक्ष एक दूसरे पर हावी होने का प्रयास कर रहे थे। जैसे तैसे अधिकारियों ने मामले को शांत कर यात्रा को आगे बढ़ाया।shaitan singh

[bannergarden id=”8″]

 

[bannergarden id=”11″]

दर्जा प्राप्त मंत्री टी प्रसाद व मंत्री आलोक शाक्य बीते दिन कार्यक्रम में भाग लेने आये थे। लेकिन उन्होंने यात्रा में शिरकत नहीं की। यात्रा के दौरान एसडीएम सदर राकेश पटेल, तहसीलदार राजेन्द्र चौधरी के अलावा पुलिस महकमे के अधिकारी मौजूद रहे।