खजाने की खोज: खुदाई से पहले धारा 144 लागू

FARRUKHABAD NEWS

Gold Coinलखनऊ। जमीन में करीब फीट नीचे कथित तौर पर गड़े खजाने की तलाश के लिए होने वाली खुदाई से पहले डौड़िया खेड़ा में धारा 144 लागू कर दी गई है। यहां पर कुछ ही देर में भारतीय पुरातत्व विभाग खुदाई का काम शुरू कर देगा। फिलहाल यहां पर उगे पेड़ों को काटने का काम चल रहा है। यहां पर खुदाई के लिए 12 सदस्यीय टीम गठित की गई है। इससे पूर्व यहां पर खुदाई की खबर सुनकर काफी संख्या में लोग जमा हो गए थे। इसके अलावा यहां पर कुछ लोगों ने अपनी दुकान तक सजा ली थी। काम में बाधा को देखते हुए यहां पर धारा 144 लगाई गई है।

इससे पहले डौंड़िया खेड़ा के राव किला परिसर में खुदाई के तरीके को लेकर संत शोभन सरकार और प्रशासन के बीच गुरुवार को घंटों चली खींचतान के बाद सहमति बन पाई। पूरे मामले को सुलझाने के लिए मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को अपना प्रतिनिधि भेजना पड़ा। खुदाई के लिए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग (एएसआइ) की टीम ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं और शुक्रवार को इसकी शुरुआत हो जाएगी।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
बृहस्पतिवार को भारतीय पुरातत्व विभाग की खुदाई के ढंग और इसमें लंबा समय लगने की बात पर संत शोभन सरकार नाराज हो गए। शोभन सरकार चाहते थे कि सेना लगाकर दस घंटे में खुदाई कराकर सारा खजाना बाहर निकाल लिया जाए, जबकि पुरातत्व विभाग कुदाल, गैंती और फावड़ा आदि उपकरणों के भरोसे खुदाई की तैयारी में जुटा रहा।