मोदी के सभा स्थल के करीब लोकसभा दावेदारों के होर्डिंगों से पटा कानपुर

Uncategorized

FARRUKHABAD : नरेन्द्र मोदी की 19 अक्टूबर को कानपुर के बुद्धापार्क में होने वाली जनसभा को देखते हुए जनपद के दावेदारों ने भी अपने होर्डिंगों से कल्यानपुर इलाके को पाटना शुरू कर दिया है। कुछ प्रत्याशी दावेदारों ने तो बुद्धा पार्क के गेट पर ही अपना प्रचार लगाया है।budhha park

कानपुर की सीमा में घुसते ही मोदी की जबर्दस्त लहर होर्डिंगों के माध्यम से नजर आ रही है। दीवार हो या पेड़, खम्भा हो या सरकारी बोर्ड, हर जगह मोदी और भाजपा नेताओं के होर्डिंग लगा दिये गये हैं। वहीं कल्यानपुर से बुद्धा पार्क के लिए जाने वाले रास्ते पर फर्रुखाबादी लोकसभा दावेदारों ने जगह जगह अपने होर्डिंग लटका दिये हैं। कुछ अच्छी जगह तलाश कर रहे हैं। माना जा रहा है कि मोदी की यह सभा लोकसभा प्रत्याशी के दावेदारों को शक्ति प्रदर्शन का मौका देगी और यहीं से प्रत्याशी के भाग्य का फैसला भी हो सकता है। लोकसभा दावेदारों ने मोदी की सभा में भीड़ जुटाने से लेकर होर्डिंग लगवाने तक पूरी ताकत झोंक दी है।budhha park2

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

सभा के दिन बंद रहेंगे बुद्धा पार्क के इर्द गिर्द के स्कूल
नरेन्द्र मोदी की सभा में आने वाली भीड़ को ध्यान में रखते हुए बुद्धा पार्क के इर्द गिर्द खुले प्राइमरी, जूनियर, इंटर कालेज व डिग्री कालेजों को बंद करने के निर्देश दिये गये हैं। रूट डायवर्ट की भी व्यवस्था चल रही है। हजारों की संख्या में पुलिस बल और यातायात जवान मुस्तैद किये जाने की व्यवस्था की जा रही है।