FARRUKHABAD : जिला सर्वोदय मण्डल के मंत्री लक्ष्मण सिंह ने पत्रकार वार्ता में कहा कि वर्तमान में जनप्रतिनिधियों के लिए कोई योग्यता नहीं है। नेताओं की भी योग्यता तय होनी चाहिए और उनके सेवानिवृत्त का समय भी निर्धारित किया जाना चाहिए। जिससे राजनीति में फैले भ्रष्टाचार को काफी हद तक कम किया जा सकता है।
अंगूरी बाग स्थित चन्द्रपाल वर्मा के आवास पर बुलायी गयी प्रेस वार्ता में पहुंचे संगठन के अध्यक्ष गोपालबाबू पुरवार ने कहा कि मूर्ति विसर्जन की प्रक्रिया को गंगा तट पर भूविसर्जन के रूप में कराये जाने के निर्देश उच्च न्यायालय ने जिला प्रशासन को दिये थे। इस आदेश के माध्यम से जिला प्रशासन गंगा तट पर पुलिस मुहैया कराये। जो गंगा जल में मूर्ति विसर्जन न हो सके।
मंत्री लक्ष्मण सिंह ने कहा कि जिस तरह प्रदेश सरकार ने कब्रिस्तान की भूमि पर बाउंड्री बाल करवाने में पैसा खर्च किया है। उसी तरह से प्रदेश सरकार को चाहिए कि वह गंगा तटों पर ट्रीटमेंट प्लांट लगाये और गंगा में जा रहे गंदे नालों को रोकने का प्रयास करे। लक्ष्मण सिंह ने कहा कि वर्तमान में राजनीति की स्थिति बहुत ही खराब हो गयी है। राजनेताओं के लिए कोई शैक्षिक योग्यता नहीं है। विधायक, सांसद, विधान परिषद सदस्य, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री बनने के लिए कोई भी शैक्षिक योग्यता नहीं है।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
कई बार देखा गया है कि करोड़ों के प्रोजेक्ट पर कुछ सांसद विधायक अंगूठा तक लगाते हैं। ऐसे में देश की हालत दयनीय ही होगी और घोटाले भी बढ़ेंगे। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही सर्वोदय मण्डल जनप्रतिनिधियों और राजनेताओं के लिए शैक्षिक योग्यता ग्रेजुएट करने और उनके सेवानिवृत्त का समय निर्धारित करने के लिए बड़ा आंदोलन करेगा।
इस दौरान विद्यानंद आर्य, हेमनरायन पाण्डेय, मुन्नालाल राजपूत, पण्डित सेठ बहादुर मिश्रा, हरिश्चन्द्र पाठक, गौरव गुप्ता आदि मौजूद रहे।