दशहरा पर्व पर गंगा भक्तों को बेहतर सुविधायें दिलाने की मांग

Uncategorized

FARRUKHABAD : हिन्दू पर्व विजय दशहरा पर गंगा तट पर उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए सामाजिक संगठनों ने अभी से ही गंगा तट पर स्वच्छता बनाये रखने व प्रशासन द्वारा बेहतर सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही नहाने की सुविधायें उपलब्ध कराने की मांग की है। इसी परिप्रेक्ष्य में पीएचडी की छात्रा नीतू सिंह ने भी जिला प्रशासन से गंगा तट पर सुविधायें उपलब्ध कराने की मांग की है।neetu singh sengar1

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

नीतू सिंह ने मांग की है कि गंगा तट पर 13 अक्टूबर को होने वाले विजय दशहरा पर्व पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ एकत्र होगी। स्नानार्थियों की सुरक्षार्थ गंगा तटों के स्नान क्षेत्रों में गोताखोर नियुक्त किये जायें। गंगा तटों पर आयोजित होने वाले मेला भीड़ क्षेत्र गंदगी मुक्त होनी चाहिए। घटियाघाट शवदाह केन्द्र से प्रदूषित गंगाजल प्रदूषणमुक्त किया जाना चाहिए। नागरिकों के जागृत करने के लिए गंगा प्रदूषण योजना व जन कल्याण शिविर लगाये जाने चाहिए। गंगा स्नान क्षेत्र में प्रदूषित खाद्य वस्तुओं की विक्री प्रतिबंधित होनी चाहिए। गंगा जल को प्रदूषित करने वाले नगर क्षेत्र के गंदे नाले अविलंब बंद किये जाने चाहिए। गंगा के जल जीवों का शिकार एवं प्रदूषण तथा खनन पर अविलम्ब रोक लगनी चाहिए।