FARRUKHABAD : 19 अक्टूबर को भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी की जनसभा में भीड़ जुटाने को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें मण्डल अध्यक्षों और बूथ स्तर के नेताओं को अधिक से अधिक भीड़ जुटाने की जिम्मेदारी दी गयी।
ज्यादातर मण्डल अध्यक्ष व बूथ कार्यकर्ता लोकसभा टिकट के दावेदारों की तरफ मुहं ताक रहे हैं। मण्डल अध्यक्षों का कहना है कि दावेदारों को वाहन उपलब्ध कराना चाहिए। जिससे वह अपने क्षेत्र की भीड़ मोदी की सभा में ले जा सकें। कुछ दावेदारों ने इसकी हामी भरी तो वहीं कुछ ना नुकुर में लगे हैं।
जिलाध्यक्ष दिनेश कटियार ने कार्यकर्ताओं को बताया कि अब तक 82 बसों व 257 छोटे वाहनों को ले जाने की व्यवस्था कर दी गयी है। ट्रेनों के माध्यम से भी कार्यकर्ता रैली में पहुंचेंगे। रैली के संयोजक प्रांशुदत्त द्विवेदी ने कहा कि रैली में जाने के लिए कार्यकर्ताओं को किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं होगी।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
आवास विकास स्थित एक गेस्टहाउस में आयोजित की गयी भाजपा के मण्डल अध्यक्षों व बूथ पदाधिकारियों की बैठक में नरेन्द्र मोदी की सभा में भीड़ जुटाने की बात पर विचार विमर्श किया गया। मण्डल अध्यक्षों को जिम्मेदारियां सौंपी गयीं। इस दौरान डा0 रजनी सरीन, सत्यपाल सिंह, प्रांशुदत्त द्विवेदी, जिलाध्यक्ष दिनेश कटियार, पूर्व विधायक सुशील शाक्य, मिथलेश अग्रवाल, महामंत्री विमल कटियार, मीडिया प्रभारी दिलीप भारद्धाज, ज्ञानेश गौड़ नगर अध्यक्ष , धीरेन्द्र वर्मा, महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष ममता सक्सेना, डा0 राजेश्वर सिंह आदि मौजूद रहे।