मोहम्मदाबाद धमाके में घायल आतिशबाजी ठेकेदार की मौत

Uncategorized

FARRUKHABAD : बीते गुरुवार को मोहम्मदाबाद में आतिशबाजी बनाते समय हुए तेज धमाके में घायल आतिशबाजी ठेकेदार की उपचार के दौरान मौत हो गयी। अन्य दो की हालत भी चिंताजनक बनी हुई है।bom

विदित है कि भारतीय रामलीला कमेटी मोहम्मदाबाद के मंत्री राजीव गुप्ता के मकान में दशहरा के लिए रावण, मेघनाथ और कुम्भकरण के पुतले में लगाने के लिए आतिशबाजी बनायी जा रही थी। तभी एक तेज धमाके के साथ सब कुछ तहस नहस हो गया। मकान के परखच्चे तो उड़े ही साथ ही आस पास के मकान भी चपेट में आ गये। घटना में कश्मीर पुत्र भूमिराज, सुजीत पुत्र सुरेश जाटव निवासी कलींजर अलीगंज एटा के अलावा आतिशबाजी ठेकेदार राधेश्याम पुत्र भगवंत स्वरूप निवासी नगला साहब अलीगंज घायल हो गये थे। घायलों को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालत गंभीर होने पर अतिशबाजी ठेकेदार राधेश्याम को रिफर कर दिया गया था।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

राधेश्याम को परिजनों ने आवास विकास के एक प्राइवेट चिकित्सालय में भर्ती कराया था। जहां शुक्रवार सुबह राधेश्याम की मौत हो गयी।