आसाराम को नहीं मिली राहत, 25 अक्टूबर तक रहेंगे जेल में

Uncategorized

asaramनई दिल्ली। यौन शोषण के आरोप में जोधपुर जेल में बंद आसाराम की राजस्थान हाईकोर्ट ने अर्जी खारिज करते हुए न्यायिक हिरासत को 25 अक्टूबर तक के लिए बढ़ा दी है। अब आसाराम 25 अक्टूबर तक जेल में ही रहेंगे।

इससे पहले यौन शोषण के मामले में फंसे आसाराम ने राजस्थान हाईकोर्ट में एफआईआर रद्द कराने की अर्जी दायर की थी। अर्जी में कहा गया है कि साजिश और पब्लिसिटी पाने के लिए एफआईआर दर्ज कराई गई है। वहीं सूरत पुलिस ने कोर्ट से दो बहनों के रेप केस में आसाराम को ट्रांजिट रिमांड मांगी है।

सूरत में दो लड़कियों ने आसाराम और नारायण सांई पर यौन शोषण का केस दर्ज करवाने के बाद गुजरात पुलिस आसाराम को ट्रांजिट रिमांड पर लेने के लिए जयपुर पहुंच चुकी है। जहां पुलिस कोर्ट से आसाराम को ट्रांजिट रिमांड पर देने की अपील करेगी। कोर्ट ने इजाजत मिलने के बाद पुलिस आसाराम को लेकर सूरत जाएगी।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
गौरतलब है कि यौन शोषण में फंसे आसाराम और उनके सेवादार शिवा, शिल्पी न्यायिक हिरासत खत्म हो रही है। हालांकि इन तीनों की जमानत अर्जी खारिज हो चुकी है।