FARRUKHABAD : कोतवाली मोहम्मदाबाद क्षेत्र के ग्राम वर्कापुर निवासी रिटायर दीवान ने जिलाधिकारी पवन कुमार को पत्र सौंपकर शिकायत की है कि चकबंदी में चक एक जगह दिलाने के नाम पर लेखपाल, कानून गो व एसीओ चकबंदी ने पांच लाख रुपये रिश्वत के लिए, जिसके पांच वर्ष बीत जाने के बाद चक न होने की बात कहकर रुपये गोलमाल कर लिये।
रिटायर दीवान रामसनेही पुत्र चन्द्रनलाल निवासी वर्कापुर का आरोप है कि चकबंदी लेखपाल कुलवंत सिंह, कानून गो रामदत्त गौतम, एसीओ विश्वकर्मा ने पांच वर्ष पूर्व उससे पांच लाख रुपये यह कहकर लिये थे कि उसका 36 बीघा खेत चकबंदी में नाप देंगे। पांच सालों तक जब रामसनेही लेखपाल व कानून गो के यहां चक्कर काटते काटते थक गये तो उन्होंने रुपये वापस करने की बात कही।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
जिसके बाद लेखपाल व कानून गो ने उनसे कहा कि उनका तो उस जगह पर खेत ही नहीं है तो 36 बीघा चक कैसे काट सकते हैं और रिश्वत के सभी 5 लाख रुपये देने से मना कर दिया। जिलाधिकारी ने पूरा मामला समझने के बाद तसीलदार सदर को लेखपाल व कानून गो सहित एसीओ की निष्पक्ष जांच कराये जाने के निर्देश दिये हैं।