कोर्ट मैरिज के बाद दूसरी शादी करने का युवती ने किया विरोध

Uncategorized

FARRUKHABAD : पाश्चात्य सम्यता भारतीय समाज पर इस कदर हावी है कि अब तो लोग कपड़ों की तरह दुल्हन भी बदलने में कोई गुरेज नहीं कर रहे हैं। पहली नजर में प्यार मोहब्बता हो जाने के बाद कोर्ट मैरिज, हनीमून जिसके बाद तलाक का दौर आ जाता है। ऐसी ही कहानी गिहार बस्ती की रहने वाली एक युवती की है। युवती ने आरोप लगाया कि विवेक नाम के एक लड़के ने उसके साथ कोर्ट मैरिज कर पति पत्नी के साथ रहने के बाद दूसरी शादी कर ली है।aaraadhana

युवती आराधना गिहार ने पुलिस अधीक्षक को दिये प्रार्थनापत्र में कहा है कि गिहार बस्ती निवासी विवेक उर्फ दीपक उर्फ लाला गिहार ने उसके साथ काफी वर्ष पहले सम्बंध बना लिये थे। बीते 4 अक्टूबर को विवेक ने अपने परिजनों के साथ जाकर कचहरी में एक सौ रुपये के सरकारी स्टाम्प पर शादी हो जाने की लिखा पढ़ी कर वैवाहिक अनुबंधपत्र करवा दोनो लोगों के हस्ताक्षर करवा लिये। जिसके बाद पति पत्नी की तरह हम दोनो लोग रहते रहे।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

7 अक्टूबर को अचानक विवेक के परिजनों ने सपना उर्फ ललिया नाम की दूसरी युवती के साथ शादी रचा ली। इस दौरान उसे कमरे में बंद किये रखा। युवती का आरोप है कि धोखाधड़ी कर दूसरी शादी रचाने के आरोपी विवेक व उसके परिजनों के खिलाफ कार्यवाही कर उसे न्याय दिलाया जाये।