FARRUKHABAD : दूसरों को कानून कायदा सिखाकर व ना सीखने वाले को जेल की हवा खिलाने वाली पुलिस अक्सर खुद ही कानून का पालन नहीं करती। मानवाधिकार आयोग की खुलेआम धज्जियां उड़ायी जाती हैं। कोई सुनने वाला नहीं। सुनेंगे तो बड़े साहब उनके ही इशारे पर शहर कोतवाली में टूट रहा है मानवाधिकार का कानून। टावर गार्ड इकरार की हत्या के मामले में पूछताछ के लिए लाये गये जबर सिंह को पुलिस बीते 7 दिनों से कोतवाली में बैठाये है। बजह पूछने पर चुप्पी साध ली जाती है।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
बीते एक अक्टूबर को शहर कोतवाली क्षेत्र के कछियाना मोहल्ले के पीछे खेतों में लखीमपुर खीरी के ग्राम मदारापुर निवासी टाटा डोकोमो के गार्ड इकरार की टावर के पास ईंट से कुचलकर डीजल से जलाकर हत्या की गयी थी। हत्या के दिन ही पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया था। तहरीर टावर के टेक्नीशियन अनीश के द्वारा दी गयी थी। घटना के दिन ही पुलिस ने टावर के निकट रहने वाले जबर सिंह उर्फ नन्हें पुत्र दयाराम पाल को कोतवाली में बिठा लिया था। घटना हुए 7 दिन बीत गये लेकिन पुलिस अभी तक जबर सिंह को कोतवाली में बैठाये हुए है।