अवैध कोचिंग सेन्टरों के खिलाफ विद्यार्थी परिषद ने खोला मोर्चा

Uncategorized

FARRUKHABAD : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने अपर जिलाधिकारी आलोक कुमार को ज्ञापन सौंपकर शहर में संचालित अवैध कोचिंग सेन्टरों के संचालन पर रोक लगाने की मांग की है।alok singh

कार्यकर्ताओं ने कहा कि सरकारी शिक्षक बिना रजिस्ट्रेशन कोचिंग सेन्टर चला रहे हैं। छुट्टी के समय ही नहीं कई सरकारी शिक्षक स्कूल के समय में भी कोचिंग संचालित करते हुए मिल जायेंगे। बिना रजिस्ट्रेशन के शहर में लगभग 90 प्रतिशत कोचिंग सेंटर चलाये जा रहे हैं। जिसके बावजूद भी प्रशासन की तरफ से इन पर कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। जिससे छात्रों का भविष्य चौपट हो रहा है।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

वहीं विद्यार्थी परिषद ने अवगत कराया कि जनपद के अधिकांश विद्यालयों व कालेजों में छात्रवृत्ति अभी तक न मिलने से विद्यार्थी परेशान हैं। इन मुद्दों को प्रशासन गंभीरता से ले, अन्यथा विद्यार्थी परिषद आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा। इस दौरान अंकित सक्सेना, अंकित शाक्य, आशुतोष सिंह, रिशु दीक्षित, शशांक सक्सेना, अमित दुबे, आलोक दुबे, शिवा राजपूत, शानू, राजीव सिंह राठौर, राजीव चौहान आदि मौजूद रहे।