FARRUKHABAD : हर वर्ष की भांति राम बारात के बाद नौटंकी का आयोजन इस वर्ष भी बड़े ही धूमधाम से किया गया। लिंजीगंज में रामबारातियों के लिए आयोजित की गयी नौटंकी में नर्तकियों के ठुमकों पर रात भर ठहाके लगते रहे। आम जनता के अलावा पुलिस कर्मी भी रात भर नौटंकी में लुत्फ उठाते रहे।
रामलीला मण्डल कमेटी की तरफ से सरस्वती भवन से राम लक्ष्मण, काली, परशुराम इत्यादि दर्जनों झांकियों के साथ राम बारात निकाली गयी। राम बारात मुख्य मार्गों से निकली तो नर नारियों ने उन पर फूलों की वर्षा की व जगह जगह आरती उतारी गयी। जिसके बाद बारात लिंजीगंज स्थित जनवासे में पहुंची। जहां पर दो तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम किये गये। रामलीला मण्डल की तरफ से रामायण की चौपाइयों पर बुजुर्गों व महिलाओं ने लुत्फ उठाया।
वहीं दूसरी तरफ बारातियों के मनोरंजन के लिए नौटंकी का भी आयोजन किया गया। नौटंकी में नर्तकियों ने फिल्मी तरानों पर ठुमके लगाये। नृृत्यांगनाओं की अदाओं के आगे आम लोगों के अलावा पुलिस कर्मियों ने भी अपने आपको नहीं रोक पाया। सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस कर्मियों को कई बार लाठी पटक कर दर्शकों को शांत करना पड़ा।