प्रधान ने सड़क निर्माण में की धांधली तो ग्रामीण पहुंचे मुख्यालय

Uncategorized

FARRUKHABAD : जिस तरह देश में भ्रष्टाचार बढ़ता जा रहा है उसी तेजी के साथ अब जनता भी जागरूक होती दिखायी दे रही है। भोली भाली जनता को उल्लू बनाकर भ्रष्टाचार करने वाले प्रधानों के खिलाफ अब ग्रामीणों ने भी मोर्चा खोल दिया है। राजेपुर क्षेत्र के ग्राम गोरनपुरवा व गोपालपुर के लगभग आधा सैकड़ा ग्रामीणों ने मुख्यालय पहुंचकर प्रधान द्वारा सड़क निर्माण में धांधली किये जाने की शिकायत की है।atul sharma

ग्रामीणों ने शिकायत की कि राजेपुर क्षेत्र के गांव सरह के प्रधान द्वारा गोपालपुर में अभी तक सड़क नहीं बनवायी है। प्रधान द्वारा मात्र कच्ची सड़क के एक तरफ नाली बनायी गयी है। प्रधान से सड़क बनवाने के लिए जब कहते हैं तो वह कहते हैं कि यह प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में बनेगी।

गांव में प्रधान द्वारा सिर्फ 3 राशनकार्ड गोपालपुर के ग्रामीणों के बनाये गये हैं। जबकि कई लोग 2 या 3 बीघा जमीन से ही अपने बच्चों का पेट पालने के लिए मजबूर हैं। ग्रामीणों ने मुख्य विकास अधिकारी से मांग की कि गांव में इंटरलाकिंग सड़क व गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे ग्रामीणों को राशनकार्ड दिलाये जाने की मांग की।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

इस दौरान आम आदमी पार्टी के अतुल शर्मा, रघुवीर, रामकिशोर, रावरन, नत्थूलाल, सुरजीत, प्रेमपाल, रामप्रताप, रामप्रताप, रामपाल, कन्हैयावक्स, दर्शन कुमार, रामलडैते, रामवीर, श्यामवीर, पप्पू, राजाराम, लज्जाराम, सुभाष, रक्षपाल, रामनिवास, रामकृपाल, अबधेश, रघुराई, संतोष, किशनपाल, सुनील, अशोक आदि आधा सैकड़ा लोग मौजूद रहे।