नई दिल्ली। दिल्ली में आयोजित बीजेपी की रैली में बीजेपी के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर बरसते हुए नवाज के एक बयान का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि एक भारतीय पत्रकार के सामने नवाज शरीफ ने मनमहोन सिंह को ‘देहाती औरत’ कहकर उनका अपमान किया है। नरेंद्र मोदी ने ये भी कहा कि आखिर नवाज में इतनी हिम्मत कहां से आई।
गौरतबल है कि कल पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने हिन्दुस्तान और पाकिस्तान के कुछ पत्रकारों को नाश्ते पर बुलाया था। जहां नवाज शरीफ ने कहा कि हिन्दुस्तान के प्रधानमंत्री देहाती औरत जैसे हैं।
दिल्ली में गुजरात के मुख्यमंत्री और बीजेपी के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के लिए किसी को उसकी औकात याद दिला रहा थे। कह रहे थे कि आखिर वो 125 करोड़ हिंदुस्तानियों के पीएम के लिए देहाती औरत जैसे शब्द का इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं। वो देश को याद दिला रहे थे कि पाक प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की इतनी औकात नहीं हैं कि वो मनमोहन सिंह को देहाती औरत कहें।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
आखिर मोदी को कहां से भनक लगी कि पाक प्रधानमंत्री ने मनमोहन की शान में ये गुस्ताखी की है। दरअसल, इसके पीछे पाकिस्तान के न्यूज चैनल जियो टीवी के एडीटर इन चीफ हामिद मीर हैं। उन्होंने अपने चैनल को फोन पर इस कथित गुस्ताखी का खुलासा किया था, जैसे खुद उनके कानों ने मियां शरीफ के लफ्ज सुने थे। मीर ने एक भारतीय पत्रकार के वहां मौजूद रहने का दावा भी किया था।
शायद हामिद मीर ने ये नहीं सोचा होगा कि उनकी ये बातें हिंदुस्तान में नरेंद्र मोदी या उनके खेमे के कोई सज्जन बड़े ध्यान से सुन रहे हैं और अगले दिन अपने भाषण में इसे एक तीर की तरह छोड़ेंगे। हालांकि, भारत में बवाल मचने के बाद हामिद मीर बैकफुट पर नजर आए। हामिद मीर अपनी बातों की सफाई देते दिखे।
हामिद मीर ने अपने ट्विटर पर लिखा कि नवाज शरीफ ने नाश्ता करते वक्त हमसे मनमोहन जी को लेकर एक मजाक किया था। ये लंबी बात है और फिलहाल मैं इसका जिक्र नहीं करूंगा। नवाज ने ऐसा कुछ नहीं कहा जो मनमोहन को अपमानित करने वाला हो।
खुद नवाज शरीफ के परिवार की तरफ से सफाई दी गई। सूत्रों की माने तो कहा गया है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री मियां नवाज शरीफ भारत के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की बेहद इज्जत करते हैं।
खुद पत्रकार बरखा दत्त ने भी सफाई दी। हालांकि, उनके ट्वीट से ये लगता है कि जो बातें कैमरे पर नहीं थीं। जो बातें आधिकारिक नहीं थीं। उन बातों को क्यों चढ़ा कर पेश किया गया। इशारा साफ पाक पत्रकार हामिद मीर की ओर था।
कहीं ऐसा तो नहीं हंसी मजाक में की गई देहाती महिला वाली टिप्पणी हामिद मीर के चलते दोनों प्रधानमंत्रियों के बीच में विवाद की तरह उतार दी गई। नरेंद्र मोदी ने इसे अपने एजेंडे के तहत राष्ट्रीय सम्मान से जोड़ डाला, बहरहाल कांग्रेस जहां इसे दुर्भाग्यपूर्ण बता रही है वहीं दूसरे दल चुटकी ले रहे हैं।
कांग्रेस प्रवक्ता अजय माकन ने कहा कि एक पाकिस्तानी जर्नलिस्ट के कहने पर प्रधानमंत्री पर आरोप लगा रहे है। ये बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। प्रधानमंत्री को पुअर लाइट में दिखाना सही नहीं है।
समाजवादी पार्टी के नेता नरेश अग्रवाल ने कहा कि पुरानी कहावत है जब घर में सम्मान नहीं मिलेगा तो बाहर सम्मान कैसे मिलेगा। देश में हर रोज प्रधानमंत्री को असम्मानित किया जा रहा है। विपक्ष प्रधानमंत्री को चोर कहता है। कल कांग्रेस के नेताओं ने पीएम को नॉनसेंस तक कह दिया। जब हम अपने पीएम को बेइज्जत करेंगे तो बाहर वाला तो बेइज्जत करेगा।