निःशुल्क चिकित्सा शिविर में आये सर्वाधिक कुपोषण के मरीज

Uncategorized

FARRUKHABAD : एस एन साध ट्रस्ट की तरफ से आयोजित किये गये निःशुल्क चिकित्सा शिविर में विभिन्न रोगों के इलाज हेतु मरीज पहुंचे, जिसमें सर्वाधिक मरीजों की संख्या कुपोषण से ग्रसित मरीजों की रही जिन्हें सलाह के साथ-साथ विभिन्न रोगों की निःशुल्क दवाइयां उपलब्ध करायी गयीं।rajani sareen copy

एसएन साध ट्रस्ट के संचालक राकेश साध के सहयोग से डा0 रजनी सरीन द्वारा आयोजित किये गये कैम्प में तकरीबन पांच हजार मरीजों को देखा गया। जिसमें से दो हजार मरीजों को दवाइयां इत्यादि मौके पर ही उपलब्ध करा दी गयीं। लगभग तीन हजार लोगों की रक्त जांच की गयी। इसमें ही 700 लोगों का अल्ट्रासाउण्ड भी कराया गया। जिन्हें एक सप्ताह तक दवाइयां मुहैया करायी जायेंगी।medicion distributer

डा0 रजनी सरीन ने बताया कि उनके अनुसार सर्वाधिक महिलायें कुपोषण की शिकार पायी गयीं। इसकी मुख्य बजह उन्होंने महंगाई को माना। श्रीमती सरीन ने बताया कि महंगाई की बजह से आम आदमी पौष्टिक भोजन नहीं ले पाता। जिससे उसे कुपोषण का शिकार होना पड़ता है। श्रीमती सरीन ने यह भी बताया कि अल्ट्रासाउण्ड देर रात तक चलते रहेंगे।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
sick parisonइस दौरान कानपुर से आये कैंसर रोग विशेषज्ञ पीके अगग्रवाल, डा0 आलोक सूद, डा0 विपुल अग्रवाल, डा0 मनीश भल्ला, डा0 अंकिता, डा0 शरद अग्निहोत्री, डा0 नरेन्द्र पाण्डेय आदि ने मरीजों को पूरी तन्मयता से देखा।

फर्रुखाबाद लायन्स सिटी क्लब के अध्यक्ष संजय गर्ग, अनुभव सारस्वत, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष भूदेव सिंह, रोहित गर्ग आदि भी शिविर में मौजूद रहे। दवाइयां लेने के लिए मरीजों की लम्बी कतारें देखी गयीं।