नगर अध्यक्ष की गाड़ी में अवैध हथियार बरामद

Uncategorized

JAHANGANJ (FARRUKHABAD) : थाना जहानगंज में लाइसेंसी दोनाली बंदूक बेचने के लिए कुछ युवकों द्वारा लायी गयी। बंदूक बिकाऊ थी तो कुछ लोगों से उसका सौदा किया गया। अवैध रूप से लाइसेंसी बंदूक का सौदा होने की सूचना पुलिस को लग गयी। पुलिस ने एक नैनो गाड़ी से ले जायी जा रही बंदूक को गुन्डा एक्ट के आरोपी के हाथों बरामद कर ली। बंदूक के असली मालिक को भी बुलाया गया है, जिससे पूछताछ की जा रही है। नैनो पर सपा नगर अध्यक्ष लिखा मिला है.gun

कमालगंज थाना क्षेत्र के ग्राम रजीपुर निवासी श्यामकिशोर उर्फ धन्नू पुत्र रामकिशोर हाल पता सुभाष नगर छिबरामऊ को एक वाहन चेकिंग अभियान के दौरान  कालीनदी पुल पर नैनो संख्या यूएससी 0021198 से अवैध रूप से ले जायी जा रही बंदूक सहित गिरफ्तार कर लिया। जबकि धन्नू के बारे में पुलिस ने अन्य थानों में पता किया तो कमालगंज थाने में कई अपराधिक मुकदमों में वांछित चल रहा है। इसके अलावा श्यामकिशोर पर गुन्डाएक्ट की भी कार्यवाही की गयी है। आरोपी के पास बरामद गाड़ी पर सपा नगर अध्यक्ष लिखा है. जिस पर सपा की साईकिल का लोगो भी लगा है. पीछे दिवेदी लिखा है.

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

पुलिस ने अवैध रूप से रखी गयी दोनाली बंदूक के बारे में जब पूछताछ की तो लाइसेंसी बंदूक मनकापुर छिबरामऊ निवासी बबलू पुत्र लाखन सिंह की बतायी गयी। पुलिस ने बबलू को भी फोन करके थाने बुलवा लिया। जिसके बाद पूछताछ की गयी तो मामला संदिग्ध पाये जाने पर उन्हे भी थाने में बैठा लिया। पुलिस हिरासत में बबलू ने बताया कि उसके पिता लाखन सिंह की मौत हो गयी थी, उनके नाम दोनाली बंदूक थी, 2011 में उसने पिता के नाम की बंदूक अपने नाम करा ली थी। फ़िलहाल पुलिस ने आरोपी श्यामकिशोर उर्फ धन्नू पुत्र रामकिशोर को जेल भेज दिया.