FARRUKHABAD : पीडब्लूडी विभाग के सचिव संजीव कुमार को सर्वोदय मण्डल ने वैसे तो विभिन्न समस्यायें गिना डालीं। लेकिन सर्वोदय मण्डल कार्यकर्ताओं ने जनपद की खस्ताहाल सड़कों का रोना रोया तो सचिव महोदय चुप्पी साधे रहे और कार्यवाही के नाम पर तो उन्होंने कलम चलाना मुनासिब नहीं समझा।
सर्वोदय मण्डल ने सचिव संजीव कुमार को सौंपकर उनके ही विभाग द्वारा बनवायी जाने वाली सड़कों के बारे में अवगत कराया। कार्यकर्ताओं ने कहा कि जिले के सीमावर्ती जनपद बरेली, शाहजहांपुर, हरदोई, एटा, कन्नौज, इटावा, मैनपुरी, बदायूं आदि में प्रवेश करने वाले सभी राष्ट्रीय मार्ग तथा नगर के सभी मुख्य मार्ग दयनीय स्थिति में हैं। जिससे आये दिन यातायात में दुर्घटनायें होती हैं। जनपद की उपेक्षा पीडब्लूडी द्वारा बड़े पैमाने पर की जा रही है। प्रदेश सरकार एवं पीडब्लूडी विभाग को इस दिशा में ध्यान देना चाहिए।
सर्वोदय मण्डल ने कहा कि जिले में जो भी सड़कें पीडब्लूडी विभाग द्वारा बनाई गई हैं, उनमें बड़े पैमाने पर गोलमाल किया गया है। सड़कों की दुर्दशा इस कदर है कि यही पता नहीं चलता है कि सड़क में गड्ढा है या गड्ढे में सड़क है। उन्होंने कहा कि विकास की दृष्टि से जनपद काफी पिछड़ा है। जनहित में विकास नीतियों का पालन कराया जाये।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
कार्यकर्ताओं ने विद्युत शव दोहगृह बनवाने की मांग के साथ-साथ चहुमुखी विकास के लिए भी गुहार लगा डाली। लेकिन सचिव महोदय ने किसी भी बिंदु पर तत्काल तो कार्यवाही नहीं की। अब भविष्य में भी किसी एक बिंदु पर कार्यवाही अमल में लाकर सुधार सचिव महोदय द्वारा कर दिया जाता है तो यह जनपद का सौभाग्य ही समझा जायेगा।