FARRUKHABAD : सर्वोदय मण्डल, गुलाबी गैंग, बनाकस, बनारस आदि संगठनों के लगभग दो दर्जन कार्यकर्ताओं ने फतेहगढ़ स्थित पीडब्लूडी निरीक्षण भवन में पहुंचकर मुख्य सचिव संजीव कुमार का घेराव किया। कार्यकर्ताओं ने मांग की कि लोहिया के सीएमएस द्वारा विकास मंच पर करायी गयी एफआईआर तत्काल वापस की जाये व लोहिया अस्पताल में फैले भ्रष्टाचार की निष्पक्ष जांच कराकर कार्यवाही की जाये।
सर्व प्रथम सर्वोदय मण्डल व अन्य संगठनों के कार्यकर्ता यदुनदंनलाल गोस्वामी, लक्ष्मण सिंह, अंजली यादव आदि की अगुआई में निरीक्षण भवन पहुंचे जहां पर उन्होंने मुख्य द्वार पर पहुंचते ही जमकर लोहिया अस्पताल के कर्मचारियों के खिलाफ नारेबाजी की। नारेबाजी करते हुए कार्यकर्ता गेट के अंदर हो गये और वहीं काफी देर तक नारेबाजी करने के बाद धरने पर बैठ गये। इसी बीच वहां आये इंस्पेक्टर जितेन्द्र सिंह परिहार कार्यकर्ताओं को मुख्य सचिव तक ले गये।
जहां पर कार्यकर्ताओं ने मुख्य सचिव को ज्ञापन सौंपते हुए लोहिया अस्पताल में फैले भ्रष्टाचार के बारे में मौखिक बताते हुए ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि डा0 राममनोहर लोहिया चिकितसालय में फार्मासिस्ट, चिकित्सकों, कर्मचारियों द्वारा बड़े पैमाने पर लम्बे अरसे से किये जा रहे भ्रष्टाचार का विरोध करने से बौखलाये कर्मचारियों ने स्वयं फर्नीचर तोड़फोड़ कर सरकारी काम में बाधा दिखाकर मनगढन्त झूठी घटना दिखाकर फर्रुखाबाद विकास मंच के कार्यकर्ताओं पर एफआईआर करवा दी। यहीं नहीं लोहिया कर्मचारियों व चिकित्सकों ने सामूहिक हड़ताल कर विकास मंच के 60 सदस्यों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी। जिसमें राहुल जैन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
इस तरह का कृत्य लोकतांत्रिक व्यवस्था के खिलाफ एवं असंवैधानिक है। घटना के सम्बंध में डीएम व एसपी से भी निष्पक्ष जांच कराकर कार्यवाही की मांग की गयी थी लेकिन ऐसा अभी तक नहीं किया गया। सर्वोदय मण्डल ने मांग की कि वर्षों से कार्यरत फार्मासिस्ट एवं चिकित्सकों का स्थानांतरण किया जाये, उनकी कार्यप्रणाली की जांच कर दोषी पाये जाने पर दण्डात्मक कार्यवाही की जाये। सीएमएस द्वारा लिखाये गये झूठे मुकदमे को वापस लिया जाये।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
कार्यकर्ताओं ने सचिव संजीव कुमार से कहा कि लाखों गरीबों व बीमारों को लोहिया अस्पताल से लाभ मिलता है। जबकि चिकित्सक व कर्मचारी मिलकर ब्लड बैंक, दवा खरीददारी, दवा विक्री, फर्जी बिल बाउचर बनाकर करोड़ों का खेल कर रहे हैं। जिनके खिलाफ जांच कर कठोर कार्यवाही की जाये। कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गयीं तो सार्वजनिक स्थान पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे। जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।
इस दौरान यदुनंदनलाल गोस्वामी, लक्ष्मण सिंह एडवोकेट, अंजली यादव, शिब्बू यादव, मुन्ना लाल राजपूत, आशीष कटियार, मलम कटियार, मयंक मिश्रा के अलावा दर्जनों कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।