केन्द्र सरकार की जनविरोधी नीतियों के विरोध में अधिवक्ता हड़ताल पर

Uncategorized

FARRUKHABAD : केन्द्र सरकार द्वारा दागी राजनेताओं को चुनाव लडऩे सम्बन्धी अध्यादेश में छूट दिये जाने के विरोध में जिला बार एसोसिएसन की अगुआई में अधिवक्ताओं नें केन्द्र सरकार विरोध नारेबाजी कर विरोध जताया, इसी श्रंखला में गुरूबार को अधिवक्ता विरोध स्वरूप हड़ताल पर रहे और केन्द्र सरकार को जमकर कोसा।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विपनेश सक्सेना एवं महासचिव संजीव पारिया सहित अन्य पदाधिकारियों द्वारा लिये गये सर्वसम्मति से निर्णय के अनुसार जिले के सभी अधिवक्तागण गुरूबार को हड़ताल पर रहे यही नहीं अधिवक्ताओं नें केन्द्र सरकार की जनविरोधी नीतियों को लेकर जमकर कोसा। साथ ही अधिवक्ताओं नें केन्द्र सरकार के विरूद्घ प्रदर्शन एवं जमकर नारेबाजी की। बताया जाता है के बुधबार को अधिवक्तागणों नें देश के दागी राजनेताओं को सुप्रीम कोर्ट द्वारा जनप्रतिधित्व कानून की धारा 8(4) के अन्र्तगत रोक लगाने का निर्णय लिया था लेकिन केन्द्र सरकार अपनी मनमानी के चलते लगतार ऐसे देश के सभी राजनेताओं को वचाने में लगी है। इसी का नतीजा है कि केन्द्र सरकार नें दागी नेताओं को चुनाव लडऩे सम्बन्धी लागू अध्यादेश में छूट दे दी है।