डीएम के निरीक्षणों से भी नहीं आ रही लोहिया ग्रामों के विकास कार्यों में तेजी

Uncategorized

FARRUKHABAD : समाजवादी पार्टी द्वारा पिछड़े गांवों के विकास के लिए लोहिया जी के नाम पर लोहिया ग्रामों का चयन किया गया। लोहिया ग्रामों का चयन होने के बाद इन ग्रामों की जनता को विकास कार्यों की आस जगी तो लेकिन लगभग डेढ़ वर्ष बीत जाने के बाद भी अभी तक लोहिया ग्रामों में समुचित पेयजल, विद्युत व सम्पर्क मार्ग नहीं बन पाये हैं। वहीं बीते कई दिनों से जिलाधिकारी द्वारा इन्हीं लोहिया ग्रामों का निरीक्षण किया जा रहा है और विकास कार्य तेजी से कराये जाने की भी हिदायतें दी जा रही हैं लेकिन अभी तक कार्य में तेजी आती नहीं दिखायी दे रही है।

गुरुवार को जिलाधिकारी पवन कुमार ने विकासखण्ड शमसाबाद क्षेत्र के लोहिया ग्राम मुल्क सुल्तान पट्टी का निरीक्षण किया। जिसमें सम्पर्क मार्ग जर्जर होने के अलावा लोहिया आवासों को भी पूर्ण नहीं कराया गया। इस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताते हुए शीघ्र पूर्ण कराने के आदेश दिये।

वहीं जिलाधिकारी से ग्रामीणों ने शिकायत की कि लोहिया ग्राम होने के बावजूद भी उन्हें शौचालय स्वीकृत नहीं किये गये हैं। जिस पर जिलाधिकारी ने डीपीआरओ को आदेश दिये कि जल्द ही शौचालय उपलब्ध कराये।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]