फर्जी मुकदमा वापस लेने को अंजली यादव व विकास मंच ने सौंपा ज्ञापन

Uncategorized

FARRUKHABAD : भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने वाले विकास मंच के कार्यकर्ताओं पर प्रशासन द्वारा फर्जी मुकदमा लगा दिया गया। जिसके विरोध में गुलाबी गैंग की कमांडर अंजली यादव  व विकास मंच के कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट श्रीराम सचान को सौंपा।ANJALI YADAV

अंजली यादव ने कहा कि अस्पताल के अन्दर हो रहे भ्रष्टाचार को छुपाने के लिए लोहिया अस्पताल के सीएमएस व कर्मचारियों ने पूर्व सुनियोजित ढंग से विकास मंच के कार्यकर्ताओं पर फर्जी मुकदमा दर्ज कराया है। इसके साथ ही गरीब जनता व मरीज इलाज के अभाव में लोहिया के बाहर तड़पते रहे और कर्मचारी व डाक्टर ताली पीटते हड़ताल मनाते रहे। लोहिया अस्पताल में मरीजों से आये दिन जानवरों जैसा व्यवहार किया जाता है। जिससे विकास मंच कार्यकर्ताओं की आवाज को दबाने के लिए उन पर मुकदमा लगाया गया है जिसे वापस लिया जाना चाहिए अन्यथा की स्थिति में संगठन आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा। अंजली यादव के साथ शकुंतला, सत्यवती, निराली, रामसखी, राजवती, प्रीती, सोनी, मधू आदि मौजूद रहीं।

vikas manchवहीं विकासमंच के कार्यकर्ताओं ने भी लोहिया अस्पताल में डाक्टरों व कर्मचारियों की तानाशाही एवं भ्रष्टाचार के विरोध में जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट श्रीराम सचान को सौंपा। जिसमें कहा गया कि लोहिया अस्पताल में भ्रष्टाचार हावी है। मरीजों को बाहर से दवाई लाने के लिए बाध्य किया जाता है। जननी सुरक्षा योजना की चेकों पर महिलाओं से वसूली करने के बाद ही चेकें दी जाती है। विकास मंच ने ऐलान किया कि फर्जी मुकदमा यदि वापस नहीं किया गया तो डाक्टरों के खिलाफ जंग जारी रहेगी जिसका जिम्मेदार जिला प्रशासन होगा।
इस दौरान सोनी लता कुशवाह, बाला श्री पाल, मुन्नी पाल, रामादेवी कुशवाह, कमला देवी, सिया प्यारी कठेरिया, संध्या आदि मौजूद रहीं।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]