बंटी-बबली स्टाइल में देवर-भाभी की चोरी

Uncategorized

गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में बंटी-बबली स्टाइल में चोरी करते बबली तो पुलिस शिकंजे में आ गई है लेकिन बंटी अभी फरार है। पुलिस के के अनुसार शॉपिंग माल से गोल्ड और डायमंड चोरी करते हुए एक मुस्लिम महिला को गिरफ्तार किया गया है।

गाजियाबाद के एसएसपी रघुवीर लाल ने बताया कि यहां के पेसिफिक माल में लगे सीसीटीवी कैमरे ने शेनाज उर्फ बानो नाम की महिला को उस वक्त पकड़ा जब वह शोरूम से ज्वेलरी चुराने का प्रयास कर रही थी। वहां पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने महिला को रंगे हाथों गिरफ्तार करे पुलिस को सौंप दिया।

पुलिस के अनुसार महिला और उसका देवर साजिद दोनों ने बड़े-बड़े शापिंग माल में बंटी-बबली स्टाइल में चोरी करते थे। महिला शेनाज उत्तर प्रदेश के बिजनोर जिले की है जबकि उसका देवर साजिद धामपुर से है, दोनों १४ फरवरी को गाजियाबाद के दमयंती गोल शापिंग माल में ज्वेलरी और डायमंड चुराते हुए सीसीटीवी में पकड़े जा चुके हैं। पुलिस ने इनके उपर 20 हजार का इनाम भी रखा है।

फिल्म बंटी-बबली की तर्ज पर ये दोनों पूरी तरह से सजधकर ग्राहक बनकर शॉपिंग माल में जाते थे। बबली जब दुकानदार से बातचीत करने में व्यस्त हो जाती तो बंटी अर्थात साजित डायमंड और ज्वेलरी पर हाथ साफ कर देता और झांसा देकर ये दोनों वहां से फरार हो जाते थे।

सबसे मजेदार बात यह है कि शेनाज का पति मुजफ्फरनगर जेल में लूट की सजा काट रहा है। पुलिस ने महिला को गिरफ्तार करके मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया लेकिन साजिद अभी भी पकड़ से बाहर बना हुआ है।