KAIMGANJ (FARRUKHABAD) : भाजयुमो राष्ट्रीय मंत्री प्रांशू दत्त द्विवेदी ने मोहल्ला जटवारा स्थित एक तम्बाकू प्रतिष्ठान पर आयोजित बैठक में कहा कि देश का ९८ फीसदी अल्पसंख्यक राष्ट्रवादी है। जबकि केवल पांच फीसदी ही रास्ट्रीय भावना के विपरीत सोच वाला है।
प्रांशू दत्त द्विवेदी ने कहा कि वे कल कमालगंज के पीडि़त परिवारों से मिलने के लिए निकले तो उन्हें फतेहगढ़ पर ही प्रशासन ने रोक लिया और वहां तक नहीं जाने दिया। जबकि सपा विधायक जमालुद्दीन सिद्दीकी वहां खुले आम घूमते हैं। तो प्रशासन को कोई आपत्ति नहीं। इसे प्रशासन की असफल और भेदभाव पूर्ण नीति बताते हुए उन्होंने कहा कि प्रशासन चेत जाए और उसे समझ लेना चाहिए कि उसकी असफल तथा भेद भाव वाली नीति पूर्ण कार्यवाही से जल्द ही जिले में एक बड़ा आन्दोलन शुरू हो सकता है। वहीं भाजयुमो के जिला मंत्री अवनीश चतुर्वेदी ने कहा कि वंदेमातरम् गीत का उद्घोष और तिरंगा झंडा साथ लेकर चलने को प्रशासन साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाडऩे की बात कहता है। जो पूरी तरह गलत है। उन्होंने कहा कि इस यात्रा और इस गीत तथा राष्ट्रीय ध्वज के साथ पथ संचलन पर किसी भी समुदाय के किसी भी व्यक्ति ने आपत्ति नहीं की यदि विरोध किया हो तो प्रशासन उस व्यक्ति का नाम बताये। फिर भी इस पर रोक लगाना कहा तक उचित है।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
बैठक में प्रांशू दत्त द्विवेदी ने बारह वर्षीय जय सक्सेना की हिम्मत की सराहना करते हुए कहा कि वास्तव में जय ने २२ अक्टूबर को कायमगंज में संकल्प यात्रा निकालकर राणा की तरह साहस का परिचय दिया है। इस वीर बालक को नमन करता हूँ। देश को ऐसे ही वीर और सपूत राष्ट्र भक्तों की जरूरत है। जो वंदेमातरम् गीत और भारत माता के स्वाभिमान के लिए संकल्पित हों। बैठक में राजू पटवा, कृष्ण श्रीवास्तव, राजू कोरी, उमेश कोरी, प्रेमबाबू राजपूत, वीरेन्द्र कठेरिया सहित लगभग दो दर्जन से अधिक कार्यकर्ता मौजूद रहे।