पट्टों के नाम वसूली में मुख्यमंत्री कार्यालय ने किये जांच के आदेश

Uncategorized

NAWABGANJ (FARRUKHABAD) : विकासखण्ड नबावगंज क्षेत्र के ग्राम बिजौरी की प्रधान मुन्नीदेवी के पति सुरेन्द्र सिंह यादव द्वारा करोड़ों की जमीन का पट्टा देने के बहाने लाखों रुपये ग्रामीणों से ऐंठ लिये गये। जिसकी शिकायत मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से की गयी। मुख्यमंत्री कार्यालय से प्रधान के काले कारनामे की जांच कराये जाने के निर्देश दिये गये हैं।

तहसील कायमगंज के ग्राम बिजौरी क्षेत्र में स्थित करोड़ों कीमती जमीन के नाम पर प्रधान पति सुरेन्द्र सिंह यादव द्वारा अधिकारियों की साठगांठ कर गोपनीय ढंग से मानकों को ताक पर रखकर अपात्रों व अपने परिजनों को पट्टे देने की कोशिश की गयी। वहीं प्रधान पति सुरेन्द्र सिंह द्वारा करोड़ों की जमीन पर धनाड्य लोगों से लाखों रुपये की वसूली की गयी है। प्रधान पति जमीन का बंदरबांट करना चाहता है।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

जिसकी शिकायत युवजन सभा के पूर्व जिला महासचिव प्रदीप यादव टीटू निवासी सोनी निवास वाईपास रोड बबना तिराहा नबावगंज ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से व्यक्तिगत शिकायत की। जिसके बाद मुख्यमंत्री कार्यालय से विशेष कार्याधिकारी मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश जगजीवन प्रसाद ने प्रधान पति के खिलाफ जांच के आदेश दिये गये हैं।