सिपाहियों को पीटने वाले SSP मुरादाबाद राजेश मोदक निलंबित

Uncategorized

Rajesh Modakलखनऊ | समाजवादी नेता के सामने अपने नंबर बढ़ाने की कोशिश में तीन सिपाहियों को पीटने वाले मुरादाबाद के एसएसपी राजेश मोदक को रविवार की दोपहर निलंबित कर दिया गया है | मोदक के खिलाफ उनके आवास पर तैनात तीन सिपाहियों ने पिटाई करने की शिकायत दर्ज करवाई थी |

आपको बता दें कि मुरादाबाद से समाजवादी पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी डॉ एस. टी हसन, एसएसपी राजेश मोदक से मिलने उनके आवास पर पहुंचे थे। एसएसपी साहब के बंगले पर तैनात सिपाही ने नेता जी को साहब के आने तक बाहर बैठकर इंतजार करने के लिए कहा। एसएसपी साहब से मुलाकात के दौरान डॉ हसन ने सिपाहियों की शिकायत की थी। जिस पर एसएसपी साहब ऐसे बिफरे की उन्होंने जो हाथ आया उसी से तीनों सिपाहियों की धुनाई कर दी। पीडि़त सिपाहियों ने अपने वरिष्ठ अधिकारी द्वारा किए गए व्यवहार की शिकायत उच्च अधिकारियों से की थी |

इस मामले में एस. टी हसन ने कहा है कि वह मोदक से मिलने गए थे जहाँ उन्हें डेढ़ घंटे बैठाये रखा गया जबकि स्वयं एसएसपी ने उन्हें मुलाकात के लिए बुलाया था | उनके सामने एसएसपी ने सिपाहियों को फटकार लगाई थी | लेकिन बाद में क्या हुआ इस बात की जानकारी उन्हें नहीं है |

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
फिलहाल राजेश मोदक की गैर जिम्मेदाराना हरकत उन पर भारी पड़ चुकी है| कभी सीएम अखिलेश के गृह जनपद के एसएसपी रहे मोदक अब निलंबित हो चुके है |