वीएचपी की 5 कोसी परिक्रमा आज से शुरू

Uncategorized

Santलखनऊ। दक्षिण भारत के संतों की अयोध्या पंचकोसी परिक्रमा आज से शुरू होने जा रही है। विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) के अंतरराष्ट्रीय महामंत्री चंपत राय ने बताया कि इसमें लगभग सौ रामभक्त भाग लेंगे। चंपत राय ने बताया कि दक्षिण भारत के चार राज्यों केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश के लगभग एक दर्जन संत और उनके लगभग सौ रामभक्त बीस दिनों तक चलने वाली अयोध्या की पंचकोसी परिक्रमा में भाग लेंगे। आंध्र के संत दस दिन, कर्नाटक के छह दिन और तमिलनाडु और केरल के संत दो-दो दिन परिक्रमा करेंगे।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
उन्होंने बताया कि अलग-अलग टोलियों में आने वाले संत यह परिक्रमा अगले माह विजया दशमी (13 अक्टूबर) को पूरी करेंगे। परिक्रमा को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। रविवार को राम का नाम लेकर पंचकोसी परिक्रमा का शुभारंभ किया जाएगा। राय ने कहा कि इस पूरे कार्यक्रम में वीएचपी के कार्यकर्ता सेवक की भूमिका में रहेंगे।