केन्या: नैरोबी के शॉपिंग मॉल पर आतंकी हमला, 39 की मौत

Uncategorized

Kenya Attackनई दिल्ली। केन्या की राजधानी नैरोबी के वेस्टगेट मॉल पर आतंकियों ने हमला किया है। हमले में 39 लोगों की मौत और 150 के जख्मी होने की खबर है। जानकारी के मुताबिक करीब 10 हथियाबंद आतंकी शनिवार दोपहर नैरोबी के एक शॉपिंग मॉल में घुस गए और अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। जिस वक्त ये वारदात हुई उस वक्त मॉल में हजार से ज्यादा लोग मौजूद थे। शनिवार की छुट्टी के चलते मॉल में भारी तादाद में लोग मौजूद थे।

हमले में भारत के 2 नागरिकों की मौत हो गई है और 4 लोग जख्मी हैं। आतंकियों ने अभी भी लोगों को मॉल के भीतर बंधक बनाकर रखा है। सुरक्षा बलों ने मॉल को चारों तरफ से घेर रखा है, लेकिन वो अंदर नहीं घुस पा रहे हैं क्योंकि आतंकियों ने लोगों को मारने की धमकी दी है। फिलहाल आतंकियों से बातचीत कर मामला सुलझाने की कोशिश हो रही है।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैय्यद अकबरुद्दीन ने ट्वीट के जरिए हमले में 2 भारतीयों के मारे जाने की पुष्टि की। जख्मियों के इलाज पर दूतावास नजर रखे हुए है। भारत सरकार लगातार इस हमले पर न्रुार बनाए हुए है और दूतावास के जरिए ताजा जानकारी ली जा रही है। नैरोबी पुलिस के मुताबिक 1 हमलावर की मौत हो गई है जबकि बाकियों को मॉल के अंदर घेर लिया गया है।

हमले में घायल लोगों के मुताबिक आतंकी गैर-मुसलमानों को निशाना बना रहे हैं। बताया जा रहा है कि आतंकी लोगों से प्रार्थना पूछ रहे हैं और जो शख्स प्रार्थना नहीं पढ़ पा रहा है उसे गोली मार दे रहे है। हमले की जिम्मेदारी अलकायदा से जुड़े सोमाली आतंकी संगठन अल शबाब ने ली है। ये संगठन सोमालिया में केन्याई फौज की तैनाती से खफा है। अल शबाब सोमालिया को इस्लामी राज्य बनाना जाता है। इसने 2010 में युगांडा के कंपाला में भी हमला किया था जिसमे 70 लोगों की जान चली गई थी।