जिद्दी, कुशाग्र बुद्धि वाले साहसी व्यक्ति होते हैं आज जन्मे लोग

Uncategorized

जन्मदिन की शुभकामनाओं के साथ आपका स्वागत है जेएनआई की विशेष प्रस्तुति में। यह कॉलम नियमित रूप से उन पाठकों के व्यक्तित्व और भविष्य के बारे में जानकारी देगा जिनका उस दिनांक को जन्मदिन होगा। पेश है दिनांक 22 सितंबर को जन्मे व्यक्तियों के बारे में जानकारी :

दिनांक 22 सितंबर को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 4 होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति जिद्दी, कुशाग्र बुद्धि वाले, साहसी होते हैं। ऐसे व्यक्ति को जीवन में अनेक परिवर्तनों का सामना करना पड़ता है। जैसे तेज स्पीड से आती गाड़ी को अचानक ब्रेक लग जाए ऐसा उनका भाग्य होगा। लेकिन यह भी निश्चित है कि इस अंक वाले अधिकांश लोग कुलदीपक होते हैं। आपका जीवन संघर्षशील होता है। इनमें अभिमान भी होता है। ये लोग दिल के कोमल होते हैं किन्तु बाहर से कठोर दिखाई पड़ते हैं। इनकी नेतृत्व क्षमता के लोग कायल होते हैं।

girl1शुभ दिनांक : 4, 8, 13, 22, 26, 31

शुभ अंक : 4, 8,18, 22, 45, 57

शुभ वर्ष : 2015, 2020, 2031, 2040, 2060

ईष्टदेव : श्री गणेश, श्री हनुमान,

शुभ रंग : नीला, काला, भूरा

कैसा रहेगा यह वर्ष
जिनकी जन्म तारीख 4, 13, 22, 31 है उनके लिए यह साल सावधानी रखने का रहेगा। वर्ष का स्वामी गुरु व मूलांक स्वामी राहु में परम शत्रुता है। गुरु-राहु की युति चांडाल योग बनती है। यह वर्ष काफी सावधानी बरतने का रहेगा। स्वास्थ्य की चिंता रहेगी। परिवारिक मामलों में सतर्कता रखनी होगी। नौकरीपेशा के लिए सजगता अपेक्षित है। नवीन रोजगार सितंबर के बाद मिलने के आसार रहेंगे। आर्थिक मामलों में संभलकर चलना होगा। शत्रु पक्ष से बचकर चलें। व्यापार-व्यवसाय में जोखिम के कार्य से बचें।

मूलांक 4 के प्रभाव वाले विशेष व्यक्ति
* रितु शिवपुरी
* नम्रता शिरोढकर
* उर्मिला मार्तोंडकर
* जावेद जाफरी

राशिफल 22 सितंबर 2013, (daily horoscope)

मेष राशिफल (Aries Horoscope)

आज आपका ध्यान पूरी तरह से अपने कॅरियर की तरफ रहेगा. आपका लकी पर्पल और लकी नंबर 6 है. किसी भी कार्य के लिए स्व-विवेक से सोच-समझकर निर्णय लें। आमदनी के अनुरूप खर्च करें। शरीर की परेशानी को नजरअंदाज न करें।

 वृषभ राशिफल (Taurus Horoscope)

आपको अच्छी तरह से आने वाली मौकों का फायदा कैसे उठाना है. आपका लकी रंग ऑरेंज और लकी नंबर 15 है. नई योजनाओं का श्रीगणेश होगा। आपसी मामलों को सावधानी से हल करना होगा। व्यापार-व्यवसाय मध्यम रहेगा।

 मिथुन राशिफल (Gemini Horoscope)

हर तरह की निराशा को छोड़िए क्योंकि आज का दिन काफी स्पेशल होने वाला है. आपका लकी रंग डार्क पिंक लकी नंबर 19 है. व्यावसायिक बाधाएं प्रयासों से दूर होंगी। दूसरों पर बहुत अधिक विश्वास न करें। आय-व्यय में संतुलन रहेगा। नए प्रस्ताव प्राप्त होंगे।

 कर्क राशिफल (Cancer Horoscope)

आज आप दूसरों की तरफ आकर्षित होने हो सकता है दूसरे भी आपकी तरह आकर्षित हो. आपका लकी रंग लाइट ग्रीन लकी नंबर 36 है. निज प्रयासों से अपने बलबूते पर उन्नति पथ प्रशस्त करेंगे। आय-व्यय में संतुलन रहेगा। व्यापारिक मामलों में जवाबदारी बढ़ेगी।

 सिंह राशिफल (Leo Horoscope)

आखिरकार आपका खोया हुआ विश्वास आपस आ रहा है. आपका लकी मरून और लकी नंबर 8 है. संपत्ति संबंधी कार्यों के लिए दिन अनुकूल रहेगा। भौतिक सुख-साधनों में रुचि बढ़ेगी। विरोधियों से सतर्क रहें। कार्यक्षमता में वृद्धि होगी।

 कन्या राशिफल (Virgo Horoscope)

आज आपमे निर्णय लेने की एक अनोखी सी क्षमता होगी. आपका लकी रंग ब्राउंन  और लकी नंबर 21 है. उत्साह से कार्यक्षमता में वृद्धि होगी। उत्तेजना पर संयम रखें। किसी चिंता से मुक्ति मिलेगी। किसी से सहयोग की आशा नहीं करें।

तुला राशिफल (Libra Horoscope)

आप काफी उर्जावान है इसलिए इस उर्जा को सही जगह लगाइए. आपका लकी रंग ब्लू और लकी नंबर 10 है. मन में उत्साह, ऊर्जा का संचार होगा। बुद्धि का प्रयोग करके धन अर्जित करेंगे। भागीदारी में नए प्रस्ताव प्राप्त होंगे।

 वृश्चिक राशिफल (Scorpio Horoscope)

मेंटली शांत रहने की कोशिश कीजिए इसके बाद सबकुछ आसान हो जाएगा. आपका लकी रंग लाइलेक और लकी नंबर 4 है. सुख के साधनों की प्राप्ति या क्रय करने के योग बनेंगे। पिछले कार्यों में विशेष सफलता मिलेगी। जोखिम, जवाबदारी के कामों से बचकर रहें।

धनु राशिफल (Sagittarius Horoscope)

आज आपकी सहनशक्ति आज आपको संतुष्टि देगी. आपका लकी रंग येलो और लकी नंबर 42 है. आजीविका एवं सुख के साधन जुटा पाएंगे। विश्वसनीय व्यक्ति का सहयोग मिलेगा। शुभ कार्यों की योजनाएं बनेंगी। सम्मान के अवसर प्राप्त होंगे।

 मकर राशिफल (Capricorn Horoscope)

आप जिस रास्ते पर चल रहे हैं वह काफी मुश्किलों भरा है इसलिए ध्यान दीजिए. आपका लकी रंग ब्लैक और लकी नंबर 27 है. व्यापार में आशानुकूल लाभ होगा। जीवनसाथी से मतभेद होंगे। सोचे हुए काम बनेंगे। बौद्धिक चिंतन से आशंकाएं दूर होंगी। व्यापार अच्छा चलेगा।

 कुंभ राशिफल (Aquarius Horoscope)

आज बदलाव के लिए दिन अच्छा है इसके लिए अलावा सबकी सहमति भी जीत पाएंगे. आपका लकी रंग डार्क ग्रीन और लकी नंबर 30 है. सुख, शांति, समृद्धि बढ़ेगी। व्यावसायिक सफलता से हर्ष होगा। जवाबदारी के कार्य ठीक से कर पाएंगे। दूसरों की देखा-देखी नहीं करें।

मीन राशिफल (Pisces Horoscope)

आज सारा दिन आप उत्साह और उमंग के साथ जिएंगे. आपका लकी रंग स्काई ब्लू और लकी नंबर 1 है. संतान की उन्नति खुशी को बढ़ाएगी। महत्वपूर्ण यात्रा के योग बनेंगे। वाद-विवाद में नहीं पड़ें। व्यापार में नए अनुबंध होंगे।