बजरिया में फायरिंग की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस

Uncategorized

FARRUKHABAD : गुरुवार पूरा घटनाओं को निपटाने में ही निपट गया। कमालगंज से लेकर कायमगंज तक घटनाओं का अम्बार लगा रहा। देर शाम तक प्रशासनिक अमला मामलों को शांत कराता रहा। देर शाम को ही बजरिया में फायरिंग की सूचना पर पुलिस पहुंची और मामले के सम्बंध में जांच पड़ताल की।roomsingh

गुरुवार देर शाम बजरिया सड़क पर खड़े होकर कुछ लोगों ने अभद्र भाषा का प्रयोग करने के साथ ही फायरिंग शुरू कर दी। आरोप लगा रहे बजरिया हरलाल निवासी राजीव गुप्ता, सौरभ गुप्ता, छोटे ने कहा कि फायरिंग करने के दौरान आरोपियों ने गाली गलौज कर दी। जानकारी होने पर सामाजिक संगठनों के लोग भी मौके पर पहुंचे। हिजाम नगर अध्यक्ष के अलावा भाजपा मीडिया प्रभारी दिलीप भारद्धाज नागरिकों के साथ घुमना कोतवाली पहुंचने की तैयारी में थे।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
इस सम्बंध में शहर कोतवाल रूम सिंह यादव ने बताया कि सूचना मिलने पर मौके पर गये थे। दो लोगों के नाम प्रकाश में आये हैं। गोली चलाने की कोई घटना नहीं हुई। फिलहाल जांच की जा रही है।