कार एवं ट्रैक्टर की भिडन्त में चार घायल

Uncategorized

KAIMGANJ (FARRUKHABAD) : कार एवं ट्रैक्टर की  भिडन्त में चार कार सवार घायल हो गये। जिसमें से एक की हालत गम्भीर बनी हुई  है। कार सवार चारो युवक नशे में धुत्त बताये जा रहे है. कार से शराब के पाउच भी बरामद किये गए है.
car copyहाथरस निवासी कल्लू अपनी कार संख्या यूपी ८६ एल ५९७१ को लेकर फर्रूखाबाद के लिए रवाना हुआ था। उसके साथ हाथरस निवासी सचिन पुत्र फूल सिंह तथा एटा के अमापुर गांव मईयन नगला रतेन्द्र पुत्र सुरेश एवं तारापुर निवासी छोटू पुत्र कल्यानसिंह बैठे थे। यह कार जैसे ही वाईपास स्थित बेरियों के पास पहुंची तभी विपरीत दिशा से एक ट्रैक्टर संख्या यूपी ७६ एन १४६१ आ गया। चूंकि कार का चालक शराब के नशे में था सो उसने कार को ट्राली में दे मारा। जिससे वह बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और चारो घायल हो गये।

कोतवाली प्रभारी मो०मुस्लिम तथा कस्बा चौकी प्रभारी गयाप्रसाद वर्मा वहां पहुंचे। उन्होंने लोगों की मदद से घायलों को बाहर निकाला तथा अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चालक कल्लू की हालत नाजुक बनी हुई थी। उधर कार से शराब के पाउच बरामद किये गये। बताया गया है कि चारो कार सवार नशे की हालत मेंं थे। ट्रैक्टर का चालक ट्रैक्टर छोड़कर  भाग गया। पुलिस ने ट्रैक्टर को अपने कब्जे मेंं लिया।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]ghayal