अधिवक्ता के साथ मारपीट की रिपोर्ट न लिखने पर वकीलों ने किया हंगामा

Uncategorized

FARRUKHABAD : बिजली के तारों को घर के सामने से हटाने की बात कहने पर बीते 15 सितम्बर को अधिवक्ता व उसके परिजनों को घर में घुसकर दबंगों ने मारपीट कर घायल कर दिया था। जिस सम्बंध में पुलिस अधीक्षक से शिकायत के बावजूद भी फतेहगढ़ कोतवाल द्वारा रिपोर्ट दर्ज नहीं की गयी। जिस पर अधिवक्ताओं ने पुलिस अधीक्षक को सम्बोधित प्रार्थनापत्र देते हुए जमकर हंगामा किया।ADVOCATE - TIWARI

अधिवक्ताओं का कहना था कि विनय कुमार शुक्ला पुत्र स्व बांकेलाल निवासी मोहल्ला नवदिया फतेहगढ़ के घर के सामने बिजली का खम्भा है जिससे तार डालकर पड़ोसी आदेश कुमार शुक्ला द्वारा ले जाया गया है। जिसका अधिवक्ता विनय कुमार व उसके परिजनों द्वारा विरोध किया गया तो अनूप कुमार पुत्र आदेश कुमार, आदेश कुमार पुत्र चन्द्रपाल, रामेश्वरी पत्नी आदेश कुमार, स्वाती पुत्री आदेश कुमार निवासीगण न्यू नवदिया नारायनपुरम ने घर में घुसकर मारपीट की।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
इस सम्बंध में पुलिस अधीक्षक से शिकायत की गयी तो उन्होंने कोतवाली प्रभारी को रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश दिये लेकिन अभी तक रिपोर्ट दर्ज नहीं की गयी। जिससे गुस्साये अधिवक्ताओं ने पुलिस अधीक्षक को सम्बोधित ज्ञापन सौंपते हुए जमकर हंगामा काटा। हालांकि अधिवक्ता फतेहगढ़ कोतवाली के ही एस एस आई को पत्र सौंपकर वापस हो गये।