FARRUKHABAD : भारत निर्वाचन आयोग ने अर्हता तिथि 1 जनवरी 2014 के आधार पर जनपद के समस्त विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कराने का निर्देश दिया गया है। जोकि 1 अक्टूबर से 6 जनवरी तक चलेगा।
1 अक्टूबर को सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का आलेख्य प्रकाशन किया जायेगा। 1 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक दावे एवं आपत्तियां प्राप्त की जायेंगी। 3 अक्टूबर से 7 अक्टूबर तक ग्राम सभा/स्थानीय निकायों और रेजीडेन्ट वेलफेयर एसोसिएशन आदि की बैठकों में फोटोयुक्त नामावलियों को पढ़ा जायेगा और नामों का सत्यापन किया जायेगा। 6, 20 व 27 अक्टूबर को मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के बूथ लेबिल एजेंटों के साथ समस्त पदाभिहित स्थानों पर दावे और आपत्तियां प्राप्त करने हेतु विशेष अभियान चलाया जायेगा। 6 जनवरी 2014 को फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का अन्तिम प्रकाशन कर दिया जायेगा।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा यह भी कहा गया है कि विशेष अभियान तिथियों 6, 20 व 27 अक्टूबर को पदाभिहित स्थलों हेतु सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दल अपने बूथ लेबिल एजेंट बना सकते हैं जो सम्बंधित मतदेय स्थल के बूथ लेबिल अधिकारी के संरक्षण में मतदाता सूची में दृष्टिगोचर हुई त्रुटियों इत्यादि को चिन्हित करने में सहयोग कर सकते हैं।