लाखों कीमती जमीन पर पट्टे के नाम पर प्रधान कर रहा वसूली

Uncategorized

FARRUKHABAD : तहसील कायमगंज क्षेत्र के विकासखण्ड नबावगंज के ग्राम बिजौरी में नियमों व कानून को ताक पर रखकर प्रधान ने रईसजादों को पट्टे देने के लिए मोटी रकम वसूल कर ली. जिसकी पहले भी कई बार एसडीएम से शिकायत की जा चुकी है। बुधवार को पुनः सपा पूर्व जिला महासचिव युवजन सभा प्रदीप यादव टीटू ने जिलाधिकारी से शिकायत की है।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

जिसमें कहा गया है कि बिजौरी ग्राम सभा की गरीब एवं भोलीभाली जनता के हक की करोडों रुपया की जमीन को ग्राम प्रधान पति व अधिकारियों की साठगांठ पर गोपनीय एवं मानकों को ताक पर रखकर अपात्रों एवं अपने परिजनों, धनाड्य लोगों को पैसे के बल पर वसूली कर पट्टे देने को कहा जा रहा है. जिसकी पहले भी कई बार पूर्व जिला महासचिव युवजन सभा प्रदीप यादव टीटू द्वारा एसडीएम से शिकायत की जा चुकी है, जिसके बाद एसडीएम द्वारा प्रधान को नोटिस भी जारी किया गया था । प्रधान द्वारा ग्रामीणों से पुनः पट्टे  के नाम पर रुपये वसूले जा रहे है जिसे रोका जाये तथा करोड़ों कीमती जमीन को अपात्रों में न बटने दी जाये।