सरकार के दावों की खुली पोल, घड़ल्ले से जारी हैं शुष्क शौचालय

Uncategorized

FARRUKHABAD : सुप्रीम कोर्ट व सरकार द्वारा शुष्क शौचालयों पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाये जाने के बावजूद शहर में खुलेआम धड़ल्ले से शुष्क शौचालय अभी भी जारी है। जिससे जिला प्रशासन के दावों की पोल खुलती नजर आ रही है। ऐसे ही शुष्क शौचालय की गंदगी से परेशान एक नागरिक ने तहसील दिवस में शिकातीयपत्र सौंपकर मोहल्ले में शुष्क शौचालय प्रयोग करने की शिकायत की है।

RP CHAUDHARIफतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला भूसा मण्डी निवासी संजय यादव पुत्र नंदकिशोर यादव ने तहसील दिवस में सौंपे गये शिकायतीपत्र में कहा है कि मोहल्ले के ही कुंवरपाल उर्फ मम्मा पुत्र गजराज सिंह अपने घर में शुष्क शौचालय का प्रयोग कर जिंदा मल जिन्दा मल पाइप द्वारा सीधे गली की मुख्य नाली में बहाया जा रहा है। जिससे भीषण दुर्गन्ध एवं गन्दगी फैल रही है, जिससे महामारी फैलने की आशंका है।

सरकार द्वारा शुष्क शौचालय/ बिना टेंक का शौचालय पूर्णतः प्रतिबंधित है तथा इस प्रकार के शौचालय का प्रयोग करना दण्डनीय अपराध है। कुंवरपाल द्वारा शुष्क शौचालय का प्रयोग किये जाने से प्रार्थी व आस पास के लोगों को भीषण परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों में रोष व्याप्त है। किसी भी समय शांति भंग होकर अप्रिय घटना घट सकती है।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

संजय यादव द्वारा इस सम्बंध में 6 सितम्बर को भी नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को पत्र सौंपा था। जब दबंग कुंवरपाल उर्फ मम्मा पुत्र स्व0 गजराज सिंह उसका साला अभिषेक सक्सेना पुत्र रामनरेश ससुर रामनरेश, एवं दो व्यक्ति अज्ञात 9 सितम्बर को रात्रि 8 बजे घर मे घुस आये और गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगे। पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र सौंपने के बाद भी आज तक रिपोर्ट दर्ज नहीं की गी। संजय यादव ने ऐसे शुष्क शौचालयों को तुड़वाने एवं उक्त के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है।