FARRUKHABAD : बीते कुछ माह पूर्व फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला विजाधरपुर निवासी मनोज दुबे उर्फ सोनू की संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगने से मौत हो गयी थी। जिसके चलते मृतक की पत्नी ने ग्राम प्रधान सहित आधा दर्ज़न पर न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज कराया है।
न्यायालय के आदेश पर दर्ज कराये गये मुकदमें में मृतक मनोज दुबे उर्फ सोनू की पत्नी रोमा दुबे ने बताया कि उसका विवाह 23 जून 2010 को कृपाशंकर के पुत्र मनोज उर्फ सोनू के साथ हुआ था। शादी के एक वर्ष बाद उसके एक संतान हुई। जो कुछ बीमार चल रही थी। इसलिए उसका इलाज कराने वह मायके चली गयी। पांच जून 2013 को उसे पता चला कि उसके पति की लाश बरामद हुई। रोमा दुबे ने न्यायालय में ससुरालियों के खिलाफ याचिका दायर की थी। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने ग्राम प्रधान नीलम दुबे व रोमा के ससुर कृपा शंकर, जेठ सुशील कुमार, देवर गोविंद दुबे, सास आशादेवी, ननद गुड्डी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
बताते चलें, इससे पूर्व रोमा दुबे के ससुर कृपा शंकर ने पुत्रवधू सहित अन्य कई लोगों पर आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का मुकदमा अदालत के माध्यम से दर्ज कराया। इस सम्बंध में फतेहगढ़ कोतवाल जितेन्द्र सिंह परिहार ने बताया कि मुकदमे की जांच पड़ताल के बाद कार्यवाही की जायेगी।