संदिग्ध परिस्थितियों में किशोरी की इलाज के दौरान मौत

Uncategorized

SHAMSHABAD (FARRUKHABAD) : थाना शमसाबाद क्षेत्र के ग्राम दादूपुर निवासी रामसेवक की 12 वर्षीय पुत्री राधा की अचानक तबियत बिगड़ गयी। राधा को कस्बे के ही एक प्राइवेट चिकित्सक के यहां लेकर आये। जहां संदिग्ध परिस्थितियों में किशोरी की मौत हो गयी। radhaपुलिस को सूचना दिये बगैर ही परिजन शव लेकर चले गये।

छात्रा की साइकिल चोरी
शमसाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम कुआंखेड़ा निवासी रेखा पुत्री श्याम सिंह प्राथमिक स्वास्थ्यकेन्द्र शमसाबाद में दवा लेने साइकिल से आयी थी। साइकिल बाहर खड़ी करके चली गयी और ताला लगाना भूल गयी। लौट कर आयी तो साइकिल मौके पर नहीं मिली। किशोरी ने शमसाबाद थाना पुलिस को सूचना दी। रेखा ने बताया कि उसके पिता ने जुलाई में ही पढाई के लिए साइकिल खरीदी थी।

हज के लिए रवाना
फर्रुखाबाद: नगर के ही निवासी रिजवान अंसारी व रिहाना बेगम हज के लिए रवाना हो गये। परिजनों व प्रतिष्ठित लोगों ने उन्हें हज यात्रा के लिए विदायी दी।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]