धूमधाम से मना राधारानी का जन्मोत्सव

Uncategorized

FARRUKHABAD :  राधा रानी के जन्मोत्सव पर नगर के विभिन्न मंदिरों में राधारानी का अभिषेक कर उनके श्रंगार के साथ उनकी मंगला आरती हुई।
घमण्डी कूंचा स्थित राधा माधव मंदिर में डॉ० मनमोहन गोस्वामी नें राधारानी का पंचामृत से अभिषेक किया महिलाओं ने बधाईयां गायीं। श्रंगार पूजा भोग प्रसाद आरती के साथ समापन हुआ। लोहाई रोड स्थित श्याम शक्ति मंदिर में डॉ० मनमोहन गोस्वामी, संजय प्रशान्त, दिनेशानंद नें राधारानी का पंचामृत से अभिषेक किया। राधा कृष्ण कटाक्ष पाठ संकीर्तन और उपहार दिये गये। महिलाओं नें भजन कीर्तन में, बधाई है बधाई बृषुभान के घर है बधाई, राधा रानी की जय वरसाने बाली की जय, वृंदावन धाम अपार जपे जा राधे राधे, मीठे रस की भरी राधा रानी मोहे लागे जमुना जी को मीठो मीठो पानी, महिलाओं में बीना जालान रानी सफ्फड़, शांति सिगतिया, किरन सिगतिया, शालिनी, नित्या, सरिता, पूजा मधु, आदि नें वधाई गीत गाये। इस अबसर पर सुरेन्द्र सफ्फड़, कृष्ण गोपाल, रामचन्द्र जालान, जितेन्द्र अग्रबान, अरूण जालान, गिरधर गोपाल, अवनीश, आदि नें उपहार भेंट किये।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
radha shayam shakti mandirगोपीनाथ मंदिर खतराना में खेमका वंधुओं नें विधिवत रूप से विशम्भर दयाल खेमका, शिवनरायन, रामनरायन, हरिनरायन द्वारा राधारानी का अभिषेक और पूजन किया गया। देर रात्रि तक भजन कीर्तन और प्रसाद वितरण किया गया। ठाकुरद्वारा राधा गोपाल मंदिर घुमना बजार में नरेन्द्र कुमार, शंकरलाल गुप्ता, राजेन्द्र नाथ, दिनेश गुप्ता, शशिकांत गुप्त,व पं० धर्मेन्द्र मिश्र के साथ राधारानी का पूजन व अभिषेक किया। महिलाओं नें राधारानी के जन्मोत्सव पर वधाईयां गायीं। श्रंगार पूजा भोग आरती के साथ महाप्रसाद वितरण किया।radha1